
उपायुक्त ने राधा स्वामी सत्संग भवन का दौरा कर प्रवासियों को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा, कहा किसी को भूखा पेट न रहने दें, छोटे बच्चों के लिए करें पर्याप्त मात्रा में दूध का प्रबंध।
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 2 अप्रैल, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने करनाल-कैथल रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में लॉकडाउन के दौरान रह रहे प्रवासी मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और संस्था के लोगों से अनुरोध किया कि किसी भी शरणार्थी को भूखा न रहने दें, उन्हें अच्छे भोजन के साथ-साथ ठहरने की व्यवस्था तथा छोटे बच्चों के लिए दूध इत्यादि का पर्याप्त मात्रा में प्रबंध करें। इतना ही नहीं श्रमिको के लिए मास्क, सैनेटाईज़र उपलब्ध करवाने के साथ-साथ इन्हें सोशल डिस्टैंस बनाए रखने के लिए प्रेरित करते रहें। उन्होंने कहा कि संस्था के लोगों को अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है, तो इसके लिए वे प्रशासन को अवगत करवाएं, ताकि समय रहते सभी आवश्यक खाद्य सामग्री उनको उपलब्ध करवाई जा सके। उपायुक्त के साथ एसडीएम करनाल नरेन्द्र पाल मलिक भी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने राधा स्वामी सत्संग भवन के सचिव रणदीप व प्रधान दिनेश ग्रोवर से संस्थान में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बारे में जानकारी ली और कहा कि मौसम को मद्येनजर रखते हुए मच्छरों से बचाव के लिए स्प्रे करवा दिया जाएगा तथा सैनेटाईज़र व मास्क की भी कोई कमी नहीं है। इस मौके पर सचिव रणदीप ने बताया कि महिला, पुरूष एवं बच्चों सहित कुल 169 प्रवासी श्रमिक यहां ठहरे हुए हैं, जिनके लिए खाने-पीने व रहने की अच्छी व्यवस्था मानवता के नाते की जा रही है।
कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी प्रशासन को भरपूर सहयोग दे रही हैं। संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाईज़री का पूरी तरह से संस्थान में पालना की जा रही है। सभी सेवादारों, यहां तक की भोजन तैयार करने वालों को भी हिदायत दी गई है कि सामाजिक दूरी बनाकर अपने-आप को भी सुरक्षित रखें।