न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में महिला के ऊपर टॉयलेट करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को बीती रात बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया और वहां से आज सुबह दिल्ली लाया गया। आरोपी की आज कोर्ट में पेशी होगी।
आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी। आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस उसे रिमांड में लेगी। फ्लाइट में बुजुर्ग महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में एयर इंडिया के द्वारा उसे बर्खास्त किया जा चुका है। आरोपी अब एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा नहीं कर पाएगा। साथ ही ये मामला सामने आने के बाद शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) की नौकरी भी चली गई है। एक दिन पहले कंपनी वेल्स फार्गो ने कर्मचारी शंकर मिश्रा को टर्मिनेट कर दिया था।
शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 510, 509, 294, 354 के साथ-साथ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में विमान नियम अधिनियम की एक धारा के तहत मामला दर्ज किया है। शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) पर आरोप है कि बीते 26 नवंबर को, न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे फ्लाइट में उसने नशे में धुत्त होकर एक बुर्जुग महिला पर पेशाब कर दिया था।
पीड़िता का आरोप है कि उसने फ्लाइट के क्रू मेंबर से इसकी शिकायत की और उन्हें बताया कि उसके कपड़े, जूते और सामान पेशाब से सने हैं। लेकिन क्रू मेंबर ने चीजों को छूने से इनकार कर दिया। बाद में क्रू मेंबर ने महिला के सामान और जूतों को डिसइंफेंक्ट किया और उन्हें कपड़े व मोजे दिए।
महिला चाहती थी फ्लाइट के लैंडिंग होने के बाद आरोपी को इस हरकत की सजा मिली। 27 नवंबर को महिला ने टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को शिकायत की थी।