DL की जगह बनाएं अपने स्मार्टफोन में, नहीं कटेगा चालान, जानिए सॉफ्ट कॉपी के लिए कौन सा App करें डाउनलोड

नई दिल्ली. अगर आप देश में कोई गाड़ी चला रहे होते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (DL) होना आवश्यक होता है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े जाने पर चालान हो सकता है. कई बार हम अपना डीएल पर्स में रखना भूल जाते हैं. ऐसी स्थिति में हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्या आप जानते हैं कि फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस को एक सुरक्षित डिजिटल कॉपी के रूप में आपके स्मार्टफोन में स्टोर किया जा सकता है और यह ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की तरह ही मान्य होता है.

DigiLocker ऐप के जरिए आप अपने फोन पर ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.  एक बात हमेशा ध्यान रखिए कि आपके पास आपका फोन मौजूद हो. DigiLocker ऐप आपको डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर उन्हें सेफ रखने की सुविधा प्रदान करता है. DigiLocker ऐप एक सरकारी मान्यता प्राप्त ऐप है. अगर कभी भी फिजिकल कॉपी भूल जाते हैं तो आपको चेकिंग के दौरान अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को ओपन करना है और अपना डीएल दिखाना होगा.

Digilocker में ड्राइविंग लाइसेंस को सेव करने का तरीका

गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करें और फिर ओपन करें.

अगर आपने अपना डिजिलॉकर अकांउट साइन-इन नहीं किया है तो साइन-इन करें या फिर आपका डिजिलॉकर पर अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले क्रिएट अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

डिजिलॉकर ऐप पर डॉक्यूमेंट विकल्प में ट्रांसपोर्ट पैनल को सर्च करना होगा. यहां आपको ड्राइविंग लाइसेंस का विकल्प मिलेगा इसे सेलेक्ट करें.

आपसे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के बारे में जानकारी ली जाएगी. आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को चुनना होगा.

अब ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें.

इसके बाद Get Document पर क्लिक करें.

अब आपके डिजिलॉकर में आपका ड्राइविंग लाइसेंस सेव हो जाएगा.

Advertisement