
जींद : रेलवे स्टेशन पर लोग मात्र 50 रुपए में फिटनेस संबंधित 16 तरह की जांच करवा सकेंगे। जांच के बाद लोगों को रिपोर्ट का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. सिर्फ 10 मिनट बाद रिपोर्ट दे दी जाएगी. जांच के बाद 10 मिनट इंतजार न कर पाने वाले यात्री को ई-मेल पर टैस्ट रिपोर्ट भेज दी जाएगी। रेलकर्मी और हजारों यात्री रेलवे की इस योजना का लाभ ले पाएंगे। फिटनेस जांचने के लिए सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच मशीनें लगाई जा रही हैं।
जींद जंक्शन पर भी इस मशीन को लगवाए जाने को लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी है। जंक्शन पर जल्द ही मशीन को लगवाया जाएगा। उसके बाद सभी यात्री इस मशीन से अपने स्वास्थ्य की जांच आसानी से कर सकेंगे। मशीन को लगवाने के लिए रेलवे द्वारा टैंडर अलॉट किया गया है. कोई कंपनी मशीन को लगाने को लेकर सामने आती है तो तुरंत प्रभाव से यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। जींद के अलावा दिल्ली और इसके आस-पास के बड़े स्टेशनों पर इस मशीन को रखा जा चुका है। मैडीकल चैकअप के लिए यात्री को अलग से शुल्क लिया जाएगा।