नई दिल्ली. मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) के लॉन्च के साथ ही महिंद्रा की ऑफरोडर एसयूवी थार (Mahindra Thar) के लिए परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. अब ये परेशानियां दिखने भी लगी हैं. जिम्नी के सड़क पर उतरने के साथ ही अब महिंद्रा ने थार पर डिस्काउंट ऑफर कर दिया है. हालांकि जिम्नी और थार की कीमतों में फर्क है और जिम्नी का बेस वेरिएंट थार के मुकाबले 2 लाख रुपये से भी ज्यादा महंगा है. फिर भी इसके फीचर्स और 5 डोर को देखते हुए तेजी से लोगों कार रुझान जिम्नी की तरफ बढ़ा है.
इसी बात से परेशान होकर महिंद्रा ने थार पर अब 65 हजार रुपये की छूट देने की घोषणा कर दी है. ये डिस्काउंट थार के सभी वेरिएंट्स पर लागू होगा. इसके तहत कंपनी 40 हजार रुपये की नकद छूट और 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है.
पहले बढ़ाई थी कीमत
गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले महिंद्रा ने थार की कीमतों में 1.05 लाख रुपये तक की बढ़ाेतरी कर दी थी. थार के रियर व्हील ड्राइव के साथ आने वाले सबसे सस्ते वेरिएंट पर भी 55 हजार रुपये बढ़ा दिए थे. जिसके बाद थार बेस वेरिएंट की कीमत 10.54 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई थी. हालांकि जिम्नी के बेस वेरिएंट की बात की जाए तो ये 12.74 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. वहीं थार के 4×4 वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख से लेकर 16.77 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
आने से पहले ही 1/4 से ज्यादा बुकिंग
जिम्नी की खास बात ये रही कि लॉन्च के साथ ही शुरू हुई इसकी बुकिंग अब तक 30 हजार का आंकड़ा पार कर गई है. ये हाल तब है जब गाड़ी सड़क पर उतरी भी नहीं थी. वहीं थार ने कुछ ही समय पहले 1 लाख यूनिट्स की सेल की थी. अब ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि थार की अब तक की सेल के मुकाबले में जिम्नी ने आने से पहले ही 1/4 का आंकड़ा पार कर लिया.