
सिरसा: सिरसा जिले के गांव चौटाला में मंगलवार को एक युवक को घेरकर कई लोगों ने एक के बाद एक चाकू से ताबड़तोड़ वार करके मार डाला। मामला प्रेम संबंधों को बताया जा रहा है। मृतक के भाई का कहना है कि उसके एक लड़की के साथ संबंध थे, जिसके पिता ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस बयान के आधार पर केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान गांव चौटाला गांव के पवन कुमार के रूप में हुई है। उसके बड़े भाई संदीप ने बताया कि पवन व एक अन्य युवक इंद्राज मंगलवार शाम करीब 6 बजे बाजार से घर की ओर आ रहे थे। एक जनरल स्टोर पर सामान ले रहे थे तो उसी वक्त संदीप भी वहां पहुंच गया। उसने देखा कि जीतराम व अमित उर्फ मितु व दो-तीन अन्य युवकों ने पवन को घेर लिया।
इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, जीतराम ने चाकू से पवन की छाती के दाईं तरफ वार कर दिए। साथ ही अमित उर्फ मितु ने लाठी से तो अन्य व्यक्तियों ने थप्पड़-मुक्कों से मारना शुरू कर दिया। भाई संदीप और दोस्त इंद्राज पवन को बड़ी मुश्किल से छुड़वाया, लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था। इस घटना के बाद हमलावर भाग गए और वहीं घायल पवन को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से रेफर किए जाने पर डबवाली में डॉक्टर्स ने पवन को मृत घोषित कर दिया।
वारदात की वजह के बारे में संदीप का कहना है कि उसके छोटे भाई पवन का जीतराम की लङकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे। इसी रंजिश चलते जीतराम ने अपने साथियों के साथ मिलकर पवन की हत्या कर दी। संदीप के बयान के आधार पर पुलिस ने जीतराम व अमित उर्फ मितु व दो-तीन अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।