
कैथल : लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रही चौकी क्योड़क पुलिस द्वारा शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे टीक रोड़ क्योड़क से 40 पेटी शराब देसी लदी गाड़ी को काबू करके जब्त कर लिया गया। पुलिस द्वारा शराब तस्कर रोहताश निवासी भाणा को काबू करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
चौकी क्योड़क प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक राजबीर सिंह, ए.एस.आई. रामफल, हैडकांस्टेबल प्रदीप कुमार तथा एच.सी. पवन कुमार की टीम सुबह लगभग 5 बजे टीक रोड क्योड़क पर पहरा कर रही थी, जहां पुलिस द्वारा टीक साइड से आ रही उक्त संदिग्ध कार को रुकवाकर जांच की गई थी।