
नई दिल्ली. सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने दो टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी (LIC Policy Plan ) को बंद कर दिया है. कंपनी ने बुधवार को बताया कि तीन साल पहले जारी की गई दोनों टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को अब बंद किया जा रहा है. इन पॉलिसी की मियाद आज 23 नवंबर बुधवार से ही खत्म मानी जाएगी. इसमें से एक बीमा पॉलिसी ऑनलाइन बेची जा रही थी, तो दूसरे को कंपनी ऑफलाइन ही बेच रही थी.
एलआईसी ने सर्कुलर जारी कर बताया है कि अब एलआईसी जीवन अमर (LIC Jeevan Amar) और एलआईसी टेक टर्म (Tech Term) नाम की बीमा पॉलिसी को बंद किया जा रहा है. टेक टर्म पॉलिसी एक ऑनलाइन पॉलिसी है, जबकि जीवन अमर ऑफलाइन है. दोनों ही प्लान को 23 नवंबर, 2022 से खत्म किया जा रहा है. अब कोई भी ग्राहक इन पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से नहीं खरीद सकेगा.
इस कारण से बंद हो रही पॉलिसी
सूत्रों का कहना है कि टर्म प्लान का री-इंश्योरेंस रेट बढ़ने की वजह से कंपनी इसे वापस ले रही है. एलआईसी ने अगस्त, 2019 में जीवन अमर पॉलिसी को लांच किया था, जबकि सितंबर, 2019 में टेक टर्म को बाजार में उतारा था. इसके बाद से करीब तीन साल तक इन दोनों ही पॉलिसी के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन अब इनकी दरें बढ़ाने पर काफी ज्यादा अंतर आ रहा. लिहाजा इसे बंद कर कुछ और बदलाव के साथ रीलांच किया जाएगा.
क्या खास है इन पॉलिसी में
एलआईसी की ये दोनों पॉलिसी उपभोक्ता की मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिवार को सम एश्योर्ड मुहैया कराती थीं. इसके तहत बीमाधारक को 10 से 40 साल का टर्म मिलता था. एलआईसी जीवन आधार का मिनिमम सम एश्योर्ड 25 लाख रुपये था, जबकि टेक टर्म प्लान का मिनिमम एश्योर्ड 50 लाख रुपये रखा गया था. दोनों ही प्लान में मैक्सिमम कोई लिमिट नहीं थी. हालांकि, ऑनलाइन बिकने वाला एलआईसी टेक टर्म प्लान ऑफलाइन बिकने वाले एलआईसी जीवन अमर प्लान से सस्ता बिकता था.