एयर इंडिया की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट के लेफ्ट इंजन में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

अबू धाबी: एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट IX348 की उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जब उसके लेफ्ट इंजन में आग की लपटें उठने लगीं. फ्लाइट की अबू धाबी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा, ‘अबू धाबी से कालीकट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट एक के इंजन में आग लगने के बाद वापस, प्लेन की अबू धाबी हवाई अड्डे पर सेफ इमरजेंसी लैंडिंग हुई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बयान जारी कर कहा, ‘आज एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऑपरेटिंग फ्लाइट  B737-800 VT-AYC IX348 (अबू धाबी-कालीकट) के नंबर 1 इंजन में क्लाइंब के दौरान 1000 फीट पर आग लग गई. इस कारण फ्लाइट को अबू धाबी हवाई अड्डे पर एयरटर्नबैक कराना पड़ा.

Advertisement