लक्ष्य जनहित सोसाइटी ने MDD बाल भवन के बच्चो के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया !

इंडिया ब्रेकिंग /करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) बच्चो ने अलग अलग अंदाज में अपनी प्रस्तुति दी और कई तरह की प्रस्तुति दे कर आए हुए लोगो का मन मोह लिया लोगो ने भी तालिया बजाकर बच्चो का उत्साह बढ़ाया!                               सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया व कहाँ की सोसाइटी पिछले 6 साल से लोहड़ी बेटियो के साथ प्रोग्राम का आयोजन कर रही है इस का मुख्य उद्देश्य समाज मे लड़कियों को लड़को के बराबर का स्थान दिलवाना है।आज लडकिया लड़को से हर क्षेत्र में आगे है। सभी को इस तरह अपने घरों में भी लड़कियों के नाम से प्रोग्राम करने चाहिए। एम डी डी  बाल भवन के संचालक पी आर नाथ ने लक्ष्य जनहित सोसाइटी का धन्यवाद किया ऒर कहाँ  कि वो समय समय पे बच्चो के साथ प्रोग्राम करते रहते है जिससे  बच्चो का मनोरंजन भी हो जाता है।

 सोसाइटी के संरक्षक निशिकांत मित्तल ने एम डीडी बाल भवन के प्रधान सरदार परमिंदर पाल सिंह व उनकी धर्मपत्नी परमजीत कौर का आभार व्यक्त किया । व कहाँ की सोसाइटी का हर सदस्य उनका आभारी है जो वो  हर प्रोग्राम में सोसाइटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते है। अंत मे सोसाइटी के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व छोटी बच्चियों के हाथों से लोहड़ी को अग्नि दी गई व परसाद वितरण किया गया। इस अवसर पे अमित सचदेवा, रोहताश लाठर,कृष्ण भारद्वाज,सुदर्शन शर्मा,निशिकांत मित्तल,पी पी कपुर ,सरदार प्यारा सिंह,एम सी पाहवा,हवा सिंह,नरिंदर कुमार,दिनेश बक्शी,सोनू मिश्रा, पी आर नाथ ,परमिंदर पाल सिंह,शम्मी धीर,प्रेम अरोरा,रवि भाटिया,संजय जांगड़ा सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisement