
इंडिया ब्रेकिंग/ करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो),हरियाणा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से चलाई जा रही वृद्घावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब उक्त योजनाओं के तहत जनवरी माह से बढ़ी हुई पेंशन राशि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा यानि फरवरी माह में 2250 रुपये के हिसाब से पेंशन राशि लाभार्थियों को मिलेगी। यह जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार वृद्घावस्था सम्मान भत्ता योजना, विधवा एवं निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के लाभार्थियों को फरवरी माह में 2000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2250 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन दी जाएगी। इसी प्रकार निराश्रित बच्चों की पेंशन राशि 1100 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1350 रुपये प्रतिमाह तथा दिव्यांग बच्चे जो स्कूल नहीं जाते, उनको दी जाने वाली वित्तीय राशि 1400 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1650 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।