Kushinagar: हैरानजनक मामला! खुशी-खुशी बैंक पहुंचे, खाते से गायब थे लाखों रुपए, सच्‍चाई पता चलते ही पीट लिया माथा

Kushinagar

Kushinagar

Kushinagar: कुशीनगर. एक दंपती ने अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई जरा सी लापरवाही से गवां दी. जब वे बैंक पहुंचे और पैसा निकालने की कोशिश की तो पता चला कि उनके खातों से लाखों रुपए गायब हैं. इस बारे में उन्‍होंने पूरी तहकीकात की तो उन्‍हें सच्‍चाई पता चली और उन्‍होंने माथा पीट लिया. दरअसल उनके कक्षा 7 और 8 में पढ़ने वाले बच्‍चे ऑनलाइन गेमिंग खेलते थे और उसी के चक्‍कर में वे लाखों रुपए हार गए. जब इस बारे में बच्चों से पूछा तो उन्‍होंने हैकर द्वारा पैसा उड़ा लेने की झूठी कहानी रच दी. इसके बाद पिता अपने इनकम टैक्स वकील के पास गया तब जाकर पूरा भेद खुला.

अगर आपका बच्चा ऑनलाइन गेम खेलता है और वह आपके खाते की डिटेल जनता है तो आपको होशियार रहने की जरूरत है क्योंकि हो सकता है आपका बच्चा ऑनलाइन गेम खेलते खेलते आपका खाली न कर दे .कुशीनगर में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. खड्डा थानाक्षेत्र में दो बच्चे ऑनलाइन गेम मां बाप के 5 लाख रुपए हार गए. कक्षा 7 और 8 में पढ़ने वाले दोनों बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलने की ऐसी लत लगी की दोनों ने मां बाप की गाड़ी कमाई का 5 लाख रुपया गवां दिया.जब पिता अपने खाते से रुपया निकालने बैंक गया तो उसके जानकारी हुई.

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर: SBI ने बढ़ाई तारीख, अब अक्टूबर में इस तारीख तक करें SCO भर्ती के लिए आवेदन

विंजो, जुपी सहित कई अन्य बेटिंग गेम में हारे लाखों रुपए
खड्डा थाने के खड्डा नगर रहने वाले चंद्रशेखर सिंह के कक्षा 7 में पढ़ने वाले आदित्य सिंह और कक्षा में 8 पढ़ने वाले अंश सिंह मोबाइल से अक्सर गेम खेलते थे. दोनों विंजो, जुपी सहित कई अन्य बेटिंग गेम खेलते थे. चंद्रशेखर सिंह इस पर ध्यान नहीं देते थे उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था उनके बच्चे उनके बैंक खातों को खाली करने में लगे हैं. उन्हें जब कुछ पैसों की जरूरत हुई तो वे बैंक गए. जब उन्होंने अपने खाते से रुपए निकालने ले लिए फार्म भरा. कैशियर ने उनका खाता खाली बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई उनके खाते से साढ़े तीन लाख रुपए गायब थे.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement