जाने किस भाषा का शब्द है ‘थाना’? पुलिस स्टेशन के लिए होता है इस्तेमाल, कम ही लोग जानते हैं मतलब …

हम अपनी रोज़ाना की ज़िंदगी में बहुत सी चीज़ें ऐसी सुनते और पढ़ते हैं, जो हमारी ज़िंदगी में इस तरह रच-बस गया है कि उससे जुड़ी चीज़ें हम शायद जानना भी नहीं चाहते. जिस तरह हमसे ये बोली गईं, हमने इन्हें उसी तरह स्वीकार भी कर लिया. ऐसे कई शब्द हैं, जिन्हें हम इस्तेमाल तो धड़ल्ले से करते हैं लेकिन इसका मतलब नहीं जानते. आज एक ऐसे ही पॉपुलर शब्द पर बात करेंगे.

हाल ही में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा पर किसी यूज़र ने सवाल पूछा कि आखिर पुलिस स्टेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला थानाशब्द कहां से आया है और ये किस भाषा से लिया गया है? अजब गजब नॉलेज सीरीज़ में आज इसी सवाल का जवाब तलाशने की हम कोशिश करेंगे. अलग-अलग यूज़र्स ने इस पर अपनी राय दी है. हम इससे ही इसका जवाब तलाशेंगे.

थानाशब्द कहां से आया?

इस सवाल के जवाब में वैसे तो सभी यूज़र्स ने अपनी-अपनी राय दी है लेकिन जो चीज़ ज्यादा कही गई है वो ये है कि थानाशब्द को संस्कृत भाषा से लिया गया है. इसका मूल शब्द स्थानक है, जिसका मतलब स्थानीय या लोकल होता है. वहीं एक और यूज़र ने बताया कि ये प्राकृत भाषा का मूल शब्द है स्थानक, इसे से अपभ्रंश से थाना शब्द बना. अंग्रेज़ी में इसे स्टेशन और मराठी में इससे मिलता-जुलता शब्द ठाणे है. इसका इस्तेमाल कब पुलिस स्टेशन के लिए शुरू हुआ, इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है.

पुलिस स्टेशन से जुड़ गया थाना

बताया जाता है कि कुछ राजाओं ने अपने शासनकाल में सेनाओं की छोटी-छोटी टुकड़ियां आम नागरिकों की रक्षा के लिए तैनात की थीं. इसी टुकड़ी के हेडक्वार्टर को थाना नाम दिया गया था. इसमें एक जेल भी होती थी, जिसमें हमलावर को कैद किया जाता था. सिपाहियों के लिए यहां विश्राम कक्ष थे, जहां वे ड्यूटी से आने के बाद आराम करते थे. अंग्रेज़ी शासनकाल में भी थाना की व्यवस्था वैसी की वैसी रखी गई. आज़ादी के बाद ये सेना से अलग विभाग हो गया.

Advertisement