जानिए करनाल में कोरोना की ताज़ा स्तिथि

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) करनाल 19 अप्रैल, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संदिग्ध कुल 570 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जिनमें रविवार को 67 सैम्पल लिए गए, इनमें से 506 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इनमें 54 रिपोर्ट रविवार को आई है तथा 58 की रिपोर्ट आना शेष है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अब तक 6 पॉजिटिव केस पाए गए थे, जिनमें से 5 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं तथा एक मरीज की मृत्यु हो गई थी।

सिविल सर्जन डॉ० अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1012 है तथा लोकल कॉन्टेक्टस, जो सर्विलांस पर है, उनकी संख्या 213 है। जिनमें से 780 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुक हैं, 232 व्यक्ति अभी सर्विलांस पर हैं।

Advertisement