
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) करनाल 13 अप्रैल, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संदिग्ध कुल 296 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 266 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 24 की रिपोर्ट शेष है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अब तक 6 पॉजिटिव केस पाए गए थे, जिनमें से 3 मरीज दूसरे टेस्ट होने पर नेगेटिव हो चुके हैं। करनाल में सोमवार सांय तक 2 ही पॉजिटिव केस कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज में एडमिट हैं।
सिविल सर्जन डॉ० अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1012 हो चुकी है, जिनमें से 636 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके है, 376 व्यक्ति अभी सर्विलांस पर हैं। इन 376 में से 190 व्यक्ति 14 दिन के सर्विलांस पर तथा शेष 186 व्यक्ति 28 दिनों के सर्विलांस पर हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि ब्लॉक स्तर की टीमो द्वारा कुल 1 लाख 18 हजार 202 घरों का सर्वे किया गया है, जिनमें कुल 5 लाख 86 हजार 80 व्यक्तियों की स्क्रिनिंग की गई तथा इन सभी को कोरोना वायरस से बचाव बारे जागरूक किया गया।
तरावड़ी क्षेत्र की कोरोना वायरस से संदिग्ध लड़की की रिपोर्ट पैंडिंग तथा परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट आई नेगेटिव-सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहूजा।
सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहूजा ने बताया कि तरावड़ी एरिया में एक लड़की की स्क्रिनिंग करने पर संदिग्ध पॉजिटिव पाए जाने पर दोबारा सैम्पल, भगत फूल सिंह लैब खानपुर द्वारा मांगा गया था। इसकी रिपोर्ट अभी पैंडिंग है तथा इसके परिवार के 10 सदस्यों के भी सैम्पल लिए गए थे, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।