
दरअसल, दूल्हा और दुल्हन, दोनों ने सात समंदर पार अमेरिका में फेरे लिए. वहां पर जमकर नाच गाना हुआ और परिवार के लोग करनाल में थे.
सोनीपत से बारात करनाल आई. यहां टीवी स्क्रीन पर अमेरिका से सब जुड़ गया. टीका और लग्न हुआ. साथ में रस्में भी हुई और टीवी स्क्रीन पर ही आशीर्वाद दिया गया.
करनाल की रहने वाली आशु और सोनीपत का रहने वाला अमित की यह शादी थी. दोनों ने हरियाणवी रीति-रिवाज को जिंदा रखा. सगाई से लेकर विवाह की सारी रस्में हरियाणा में टीवी की स्क्रीन के माध्यम से ही पूरी की हैं. करनाल की रहने वाली आशु और सोनीपत का रहने वाला अमित की यह शादी थी. दोनों ने हरियाणवी रीति-रिवाज को जिंदा रखा. सगाई से लेकर विवाह की सारी रस्में हरियाणा में टीवी की स्क्रीन के माध्यम से ही पूरी की हैं.
परिजनों ने बताया कि दुल्हन के परिवार के रिश्तेदार भी यूएस में रहते हैं. उन्होंने यूएस में दूल्हे अमित को हल्दी प्रक्रिया से लेकर फेरों की प्रक्रिया परंपरागत रीति रिवाजों के सात फेरे करवाए.
दोनों की शादी 19 मार्च को हुई है. दोनों यूएसए में थे और वहीं पर शादी की सारी रस्में अदा हुईं. दूल्हे के परिजनों ने सोनीपत में एक निजी बैंक्विट हॉल में टीका और सगाई का कार्यक्रम रखा था. यहां पर दुल्हन का परिवार पहुंचा और दूल्हे को स्क्रीन पर ही टीका कर रीति रिवाज प्रक्रिया पूरी की.
रिसेप्शन पर ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से ही रिश्तेदारों और दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने बारात में कार्यक्रम के दौरान आशीर्वाद दिया है.