Key Tips to Keep in Mind While Buying a Car : दशहरा-दीवाली पर मिलने वाले Discount Offers के कारण हो सकता है नुकसान, गाड़ी खरीदते समय रखें इन बातों का ध्‍यान

Key Tips to Keep in Mind While Buying a Car

Key Tips to Keep in Mind While Buying a Car

नई दिल्ली। भारत में हर साल नवरात्रि, दशहरा और दिवाली के मौके पर खूब कारें बिकती हैं। ऑफ़र के आधार पर कार खरीदते समय लोग अक्सर गलतियाँ करते हैं और बाद में समस्याओं में पड़ जाते हैं। त्यौहार के सीज़न (कार ख़रीदने के टिप्स) के दौरान नई कार खरीदते समय आपको किन गलतियों से बचना चाहिए। इस खबर में हम इसी बारे में बात करेंगे.

यह भी पढ़ें : 15 फुट गहरे कुएं में जाकर गिरी पति- पत्नी की कार ! Google Map ने दिखाया ऐसा रास्ता, बाल-बाल बचे

Key Tips to Keep in Mind While Buying a Car : ऑफर्स से न हों प्रभावित

फेस्टिव सीजन के दौरान लगभग हर कंपनी की ओर से अपने वाहनों पर Discount Offers दिए जाते हैं। जिस कारण गाड़ी को खरीदना काफी आसान और सस्‍ता लगता है। लेकिन ज्‍यादातर लोग ऐसे ही ऑफर्स के कारण गाड़ी को खरीद लेते हैं और बाद में परेशान होते हैं। इसलिए कभी भी वाहन निर्माताओं की ओर से दिए जाने वाले डिस्‍काउंट ऑफर्स से प्रभावित होकर गाड़ी न खरीदें।

Key Tips to Keep in Mind While Buying a Car

कम मांग वाले मॉडल पर ज्‍यादा डिस्‍काउंट

Key Tips to Keep in Mind While Buying a Car : आमतौर पर कंपनियों की ओर से ऐसे उत्‍पादों पर ज्‍यादा डिस्‍काउंट ऑफर किया जाता है। जिनकी बिक्री सामान्‍य दिनों में कम रहती है। ज्‍यादा मांग वाले मॉडल्‍स की बिक्री तेजी से होती है और इस कारण कम मांग वाले मॉडल्‍स शोरूम और स्‍टॉक यार्ड में खड़े रह जाते हैं। जिस कारण डीलर्स की परेशानी भी बढ़ जाती है। इसलिए कम मांग वाले मॉडल्‍स पर कई बार ज्‍यादा डिस्‍काउंट देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की जाती है।

Key Tips to Keep in Mind While Buying a Car

कैसे उठा सकते हैं फायदा

अगर आपको भी फेस्टिव सीजन के दौरान नई गाड़ी खरीदनी है तो फिर कुछ समय पहले से ही तैयारी करनी चाहिए। नई गाड़ी को खरीदने से पहले अपना बजट और जरुरत को समझना चाहिए। इसके बाद गाड़ी का चुनाव करना चाहिए। एक बार बजट, जरुरत और गाड़ी का चुनाव करने के बाद ईएमआई, डाउनपेमेंट की पहले से ही तैयारी कर लेना बेहतर रहता है। इसके बाद अगर आपकी पसंद वाली गाड़ी पर फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनियों की ओर से डिस्‍काउंट ऑफर दिए जाते हैं तो इससे आपको ज्‍यादा फायदा मिलता है। वहीं Festive Season के दौरान बिना वेटिंग पीरियड गाड़ी घर लाने में भी किसी तरह की समस्‍या नहीं होती।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement