Karnataka Bank Hiring for PO Scale-1: कर्नाटक बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, पीओ स्केल-1 पदों पर करे आवेदन 10 दिसंबर तक, यहां जानें पूरी डिटेल

Karnataka Bank Hiring for PO Scale-1
Karnataka Bank Hiring for PO Scale-1

Karnataka Bank Hiring for PO Scale-1: आवेदन करने के लिए आखरी तारीख 10 दिसंबर है

बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह बेहतरीन मौका है। कर्नाटक बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) लेवल 1 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर को शुरू हुई थी और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर, 2024 है। ऐसे में पीओ पदों के लिए पात्र सभी उम्मीदवार तुरंत और बिना किसी देरी के बैंक में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आधिकारिक पोर्टल karnatakabankpo.azurewebsites.net या इस पेज पर दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

Karnataka Bank Hiring for PO Scale-1: यह योग्य होना चाहिए

कर्नाटक बैंक में पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/अनुसंधान संस्थान से कृषि, कानून डिग्री (5 साल के लिए) या सीए, सीएस, सीएमए, आईसीडब्ल्यूए में डिग्री होनी चाहिए। इसके अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष या उससे कम है। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल का वरिष्ठता वेतन मिलेगा।

Karnataka Bank Hiring for PO Scale-1: कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karnatakabankpo.azurewebsites.net पर जाकर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके पंजीकरण करना है। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूर्ण कर लें। इसके बाद आपको निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है। जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ अन्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 800 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 700 रुपये जमा करना होगा।

इस वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: karnatakabankpo.azurewebsites.net

Karnataka Bank Hiring for PO Scale-1: सिलेक्शन प्रॉसेस

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट से होकर गुजरना होगा। ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तिथि 22 दिसंबर 2024 तय की गई है। परीक्षा का आयोजन बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, मंगलुरु, धारवाड़/ हुब्बल्ली, मैसूरु, शिवमोग्गा, कलबुर्गी में करवाया जायेगा। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन टेस्ट में सफलता प्राप्त करेंगे उनको इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंक: Golden Job Opportunity in the Coast Guard: ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए शानदार मौका, पाए अच्छी सैलरी के साथ Coast Guard में नौकरी

Advertisement