HomeOthersहरियाणा में नशे की लत पूरी करने के लिए करनाल से चुराई...

हरियाणा में नशे की लत पूरी करने के लिए करनाल से चुराई बाइक, पानीपत में बेचने लगा तो ऐसे गया पकड़ा

पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस ने करनाल से बाइक चुराकर पानीपत बेचने आये एक बाइक चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. जैसे ही नशे का आदि ये चोर पानीपत सिविल अस्पताल के मेन गेट पर पहुंचा तो उसने एक चाय बेचने वाले विकास नाम के युवक को महज 3 से 4 हजार रुपये में बाइक बेचने की बात कही. जिस पर विकास को शक हुआ और उसने बाइक लेने की बात कहकर आरसी मांगी तो बाइक चोर ने बाइक की आरसी विकास को दे दी.

आरसी लेते ही विकास ने चोर के बारे में पुलिस में सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक चोर से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह नशे का आदि है और करनाल से बाइक चुराकर वह पानीपत बेचने आया था. बाइक चोर ने चोरी की वारदात को मीडिया के कैमरे पर कबूल किया.

वहीं बाइक के पास से 5 से 6 फ्लूड भी बरामद हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर चोर से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि चोर से और भी बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा हो सके. बता दे कि बीते दिनों पहले ही सिविल अस्पताल स्थित चौंकी में तैनात पुलिस ने करीब 90 साइकिल चुराने वाले चोर को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
Exit mobile version