
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) 18 अप्रैल 2020 गुरविंद्र उर्फ बंटी पुत्र रमेश वासी गांव बबैल पानीपत जे.सी.बी. चालक ओैर गुरदीप पुत्र प्रथ्वी वासी गांव लखनौली जिला सहारनपुर उ.प्र. ट्रेक्टर चालक दोनों शिव ईंट भट्टा गांव बसताडा पर भट्टा मालिक सतीश पुत्र देशराज गांव सदरपुर करनाल के पास काफी समय से काम करते थे। दोनों अच्छे दोस्त थे। दिनांक 15 अप्रैल 2020 को दोनों में काम के चलते झगडा हो गया। जिस कारण दोनों में आपसी रंजिस हो गई।
दिनांक 16/17 अप्रैल 2020 की रात को गुरविंद्र उर्फ बंटी पुत्र रमेश वासी गांव बबैल पानीपत ने गुरदीप पुत्र प्रथ्वी वासी गांव लखनौली जिला सहारनपुर उ.प्र. की सोते समय शिव ईंट भट्टा गांव बसताडा पर इसी आपसी रंजिस के कारण मौका पाकर जे.सी.बी. का पंजा मारकर हत्या कर दी थी। और मोके से फरार हो गया। जिस पर मृतक के जीजा अनिल पुत्र ओम प्रकाश वासी गांव नगंला फार्म म्रगान करनाल के बयान पर मुकदमा नम्बर 107 दिनांक 17-04-2020 धारा 302 भा.द.स. थाना मधुबन करनाल में दर्ज रजिस्टर किया गया
मुकदमें की गंभीरता को देखते हुये प्रबंधक अफसर निरिक्षक तरसेम चंद थाना मधुबन ने उप निरिक्षक हरिकिशन की अध्यक्षता में टीम गठित की गई। दौराने तफ्तीश गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने दिनांक 17 अप्रैल 2020 को आरोपी गुरविंद्र उर्फ बंटी को गांव बसताडा करनाल से गिरफतार किया गया। इस दौरान तफ्तीश हत्या में इस्तेमाल जे.सी.बी. मशीन बरामद कर ली गई है। जो आज हत्यारोपी गुरविंद्र को पेश अदालत किया जाकर न्यायिक हिरासत में जिला जेल करनाल भेजा जायेगा।
बरामदगी- जे.सी.बी. मशीन