
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) 16 अप्रैल 2020 जैसा कि आप सभी को विदित है कि भारत सरकार द्वारा लॉक कडाउन को दिनांक 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है। करनाल की जनता ने इससे पहले लॉकडाउन-1 में प्रशासन की काफी मदद की थी, परन्तु लॉकडाउन-2 में कुछ लोग पहले की तरह सजग नही दिख रहे, अपने घर से बिना किसी वजह के निकलने लगे है, इसी बात को मध्यनजर रखते हुए प्रशासन व पुलिस ने मिलकर आज दिनांक 16 अप्रैल को थाना शहर व थाना सिविल लाईन के क्षेत्र जैसे सदर बाजार, रेलवे रोड, कुंजपूरा रोड, कमेटी चौंक, पुरानी सब्जी मंडी चौंक, हस्पताल चौंक, रामनगर थाना क्षेत्र इत्यादी स्थानों पर पैदल फलैग मार्च निकाल कर लोगो को लॉकडाउन के बारे जागरूक किया और लोगो को बताया कि भारत सरकर द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाया गया है न कि खत्म किया गया है। लॉकडाउन पहले की तरह ही है।पुलिस अधीक्षक करनाल, सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने प्रेस विज्ञिप्त के माध्यम से लोगो से आग्रह किया कि आप सभी अपने घरो में रहें और सुरक्षित रहे। करनाल करोना फ्री नही हुआ है, इसके लिए हमें ओर अधिक सजगता दिखाने की आवष्कता है। सरकार द्वार 20 अप्रैल के बाद कोरोना मुक्त क्षेत्रों में कुछ रियाते दी गई है उस बारें में सभी को अवगत करा दिया गया है। जैसे ही आगे कोई रियात सरकार द्वारा दी जाती है या समाप्त की जाती है, इस सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा समय-2 पर आपको करा दिया जाऐगा। लॉकडाउन पूर्व की तरह ही लागू रहेगा और आप सब से भी हमें यही आशा है कि आप भी पहले की तरह ही पुलिस व प्रशासन का साथ देकर लॉकडाउन को कामयाब बनाने में सहायता करेगें।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक करनाल,राजीव कुमार ने बताया कि फलैग मार्च करते समय बिना किसी वजह के अपने घरों से बाहर निकलने वाले वाहन चालकों के वाहनो को जब्त किया गया है। बैंक इत्यादी मे जाकर लोगो को सोशल डिस्टैंन्सी के बारे में जागरूक किया गया। लोगो को मास्क वितरित किये गये और घर में ही रहने की अपील की।लॉकडाउन के नियमो की उल्लंघना करनो वालो पर कार्यवाही करते हुए अब तक 95 मुकदमे दर्ज रजिस्टर किये जाकर 132 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है। इसके अलावा इस दौरान 2929 वाहन चालको के चालान किये गये जिसमें से 954 वाहनो को इम्पाउण्ड किया गया। 1,89,22,700 का जुर्माना लगाया गया है।
फलैग मार्च के दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय करनाल विरेन्द सिंह, उप पुलिस अधीक्षक करनाल राजीव कुमार, प्रबन्धक थाना शहर निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह, प्रबन्धक थाना सिविल लाईन निरीक्षक संजीव गौड़, प्रबन्धक महिला थाना करनाल निरीक्षक कविता, प्रबन्धक थाना सदर निरीक्षक बलजीत सिंह, प्रबन्धक थाना सैक्टर-32-33 उप-निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह और प्रबंधक थाना रामनगर करनाल उप-निरीक्षक जसविन्द्र सिंह भी दल बल सहित मौजूद रहे।