21 फरवरी 2023 करनाल, जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन इंचार्ज निरीक्षक गुरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यरत टीम द्वारा एक ऐसे गिरोह को काबू करने में कामयाबी हासिल हुई है, जो हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था और इससे पहले भी गैंग द्वारा काफी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका था। इस संबंध में सूचना प्राप्त होते ही गिरोह की धरपकड के लिए उप निरीक्षक जयपाल व एएसआई जसबीर सिंह सीआईए वन करनाल की अध्यक्षता में दो टीमों का गठन किया गया।
टीमों द्वारा दबिस देकर मेरठ रोड करनाल पर अन्धेडा मोड के पास से गिरोह के चार आरोपियों 1. बजीरा उर्फ बजीर चन्द पुत्र लख्मीचंद वासी गली न0.4 दुर्गा कलोनी करनाल 2. सागर पुत्र बलवान वासी गली न0.2 राजीव पुरम करनाल 3. विक्रम उर्फ विक्की पुत्र गुरमेल वासी अशोक कलोनी घरौंडा व 4. राजेन्द्र कुमार पुत्र जगबीर वासी इन्द्रा कालोनी गांव बल्ला जिला करनाल को मौके से लूट की योजना बनाते हुए काबू किया गया व एक आरोपी सन्नी पुत्र फूल कुमार वासी राजीव पुरम गली न0.2 करनाल मौका से फरार होने में कामयाब हो गया। मौके से आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार, एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे की रॉड व एक बैसबॉल डण्डा बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना मधुबन में मुकदमा नंबर 66 दिनांक 20 फरवरी 2023 धारा 399 व 402 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया।
आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की जिला करनाल के निम्न मामलों में संलिप्तता पाई गई है-
1. मुकदमा न. 87 दिनांक 13 फरवरी 2023 धारा 458 भा.द.स. थाना घरौंडा जिला करनाल। यह मामला दिनांक 13.02.2023 को शिकायतकर्ता राजेन्द्र जैन पुत्र सुनैहरा लाल वासी नई अनाजमंडी घरौंडा के ब्यान पर बाबत उसके छोटे भाई विनोद जैन के घर में अज्ञात आरोपीयों द्वारा घुसकर हथियारों के बल पर विनोद व उसके बच्चों के साथ मारपीट करने व गोली मारने की धमकी देने बारे दर्ज किया गया था। इस मामले में उपरोक्त पांचों आरोपीयों की संलिप्तता पाई गई है। इस मामले में आरोपीयों को पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की जाएगी।
2. मुकदमा न. 140 16 फरवरी 23 धारा 457,380,511 भा.द.स. थाना सदर जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता तरसेम लाल पुत्र धर्मपाल वासी गांव जुण्डला जिला करनाल के ब्यान पर बाबत 15 फरवरी 2023 की रात को शिकायतकर्ता की जुण्डला में स्थित दुकान का अज्ञात आरोपीयों द्वारा शटर तोड़ने का प्रयास कर, दुकान के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चोरी करने बारे दर्ज किया गया था। इस मामले में अभी तक की पूछताछ में आरोपी सागर, राजेन्द्र और बजीरा की संलिप्तता पाई गई है। अन्य आरोपीयों की भूमिका की भी जांच जारी है।
3. मुकदमा न. 81 18 फरवरी 2023 धारा 457,380 भा.द.स. थाना सै0-32/33 करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता एसडीओ बिजली विभाग सेक्टर 6 करनाल की शिकायत पर बाबत 17 फरवरी 2023 की रात को अज्ञात आरोपीयों द्वारा शिकायतकर्ता के ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर आरपीडीआरपी युनिट रिकार्ड चोरी करने बारे दर्ज किया गया था।
दौराने जांच खुलासा हुआ कि आरोपी विभिन्न प्रकार के नशा करने के आदी हैं और ऐसो आराम व अय्याशी करने के लिए चोरी, लूट, स्नैचिंग और डकैती जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी दिन के समय पहले अलग-अलग जगहों पर मकानों व अन्य स्थानों की रेकी करते हैं और फिर रात के समय वारदात को अंजाम देने के लिए एक अच्छे-खासे दिखने वाले मकान को चिन्हित को करते हैं। इसके बाद आरोपी रात के समय हथियारों के बल पर उस घर में दाखिल होकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं। इस दौरान घर में मौजूद यदि कोई सदस्य जाग जाता है या आरोपियों का विरोध करता है तो आरोपी उसको चोट मारकर मौका से फरार हो जाते हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस गैंग का मास्टरमाइंड आरोपी बजीरा है। जो छोटी उम्र में ही ऐसी वारदातों को अंजाम देने लग गया था। आरोपी बजीरा के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जिलों में करीब 200 मामले चोरी करने, गैंगवार करने, डकैती करने, लूट करने, स्नैचिंग व शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज हैं। इनमें से अधिकतर मामलों में आरोपी गिरफतार हो चुका है।
आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। इसके अलावा आरोपी सागर के खिलाफ भी जिला करनाल में तीन मामले लड़ाई-झगड़ा करने के दर्ज हैं। चारों आरोपीयों को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। दौराने रिमांड आरोपीयों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व आरोपीयों की अन्य मामलों में भी संलिप्तता का पता लगाया जाएगा। मामले में फरार पांचवें आरोपी सन्नी को भी जल्द गिरफतार किया जाएगा।