
इंडिया ब्रेकिंग / करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो)10 अप्रैल 2020 कोविड-19 महामारी विष्व के सामने एक संकट के रूप में आया है। जिससे बचाव के लिये पुरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है। कोरोना से बचाव के लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना राहत कोष बनाया गया। इस फंड का प्रयोग कोरोना से लडने व बचाव के लिये किया जायेगा। जिस कारण कोरोना राहत कोष को ध्यान में रखते हुये करनाल पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने करनाल जिले के पुलिस कर्मचारियों से राहत कोष में योगदान देने का आह्वान किया था। इस राहत कोष में पुलिस कर्मचारियों द्वारा अपनी स्वेच्छा से 21 लाख 63 हजार रूपये से अधिक की धन राशी का योगदान किया गया। भौरिया जी ने हरियाणा राहत कोष में योगदान देने के लिये करनाल वासियों को भी प्रोत्साहित करते हुये कहा कि करनाल वासी हरियाणा राहत कोष व जिला करनाल राहत कोष में बढ-चढकर योगदान दें। जिससे करनाल प्रशासन व हरियाणा सरकार को कोरोना के खिलाफ लडने में आसानी हो सके|