करनाल मानव सेवा संघ में करवाया गया 7 कन्याओं का विवाह

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल मानव सेवा संघ (रजि0) द्वारा हर दो मास बाद की जाने वाली शादियों की भांति इस बार भी दिनांक 15 मार्च 2020 दिन रविवार को जरुरतन्द परिवार की 7 कन्याओं की शादी का अयोजन किया गया । स्वामी प्रेम मूर्ति जी ने बताया कि इस आयोजन में सोनिया संग अनिल, मोनिका संग सुमित, मौसम कुमारी संग गौरव कुमार, रुमा संग कुलदीप, सन्तोष संग विनय, नेहा संग बिटू, सपना संग रविन्द्र शादी के पवित्र बंधन में बंधे । इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय श्रीमती रेणुबाला गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती अंजु भाटीया धर्मपत्नी संजय भाटीया (सांसद करनाल) जोड़ो को आर्शीवाद देने पहुंची । गायत्री परिवार द्वारा हिन्दु रीति रिवाज अनुसार जोड़ो के फेरे करवाये गये । स्टेज का संचालन दुली चंद शर्मा जी ने किया । इस समारोह में जरुरतमन्द परिवार की सातों कन्याओं को उनके रीति रिवाज अनुसार शादी करवाकर सम्भव दान व घरेलु समान देकर उनको विदा किया गया। इस समारोह में हैल्पिंग हैंडस सोसायटीज करनाल द्वारा विशेष सहयोग रहा व श्रीमती सरला प्रधान महिला रामायण कल्ब करनाल, द्वारा सभी जोड़ो बैड के सेवा प्रदान की । इसके अतिरिक्त शहर के अन्य दानी सज्जनो का भी सहयोग रहा और उन्होंने मानव सेवा संघ में चलाये जा रहे सामाजिक कार्यो की सरहाना की । सभी को प्रातः नाशता व दोपहर का भोजन करवाया गया।

स्वामी प्रेम मूर्ति जी ने बताया कि अब तक करनाल मानव सेवा संघ लगभग 633 शादियां करवाई जा चुकी है। उन्होंने सभी सेवा भावी सज्जनों से अपील कि की इस पुण्य के कार्यो में अपना सहयोग बनायें रखे ।

इस मौके पर मुख्य रुप से डा0 गोपाल कृष्ण, बी.के. कौशिक, प्रितपाल सिंह पन्नू, सवित्री बिदंलेश, रामलाल अग्रवाल, पी.आर.नाथ, कंवल भसीन (पूर्व पार्षद), सुरेश जुनेजा, रामप्रकाश शर्मा, सज्जन सिंह, ईश्वर शर्मा, जगदीश राय, राम लाल अरोड़ा, राम लाल चावला, एम.एल. ढींगड़ा, नरेन्द्र सुखन (एडवोकेट), बहादुर सचदेवा, जी.एल. मैहता, केवल कृष्ण, सी.डी. पसरीचा, बलवंतर राय, संजय जैन शामिल हुये ।

Advertisement