फेसबुक के मालिक पर भड़कीं कंगना रनौत, जुकरबर्ग को बताया शातिर दिमाग इंसान, जानिए पूरा मामला

मुंबई. अपनी बेबाक राय से अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड में बड़े-बड़े आलोचकों के मुंह बंद किए हैं. लेकिन अब उनके निशाने पर मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) आ गए हैं. कंगना ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर ट्विटर के मालिक एलन मस्क के विचारों की नकल करने का आरोप लगाया है. मेटा के वेरिफाइड मार्क के लिए पैसे वसूलने के ऐलान को लेकर कंगना रनौत मार्क जुकरबर्ग पर भड़क उठीं.

दरअसल रविवार को मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस (Meta Verified Subscription) का ऐलान किया था. इसके बाद अब इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट यानी ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाने होंगे. वेब के लिए इसकी कीमत 11.99 डॉलर और आईओएस के लिए 14.99 डॉलर तय की गई है.

मार्क ने मस्क का आइडिया चुराया

वेरिफाइड ब्लू टिक को लेकर जुकरबर्ग इस ऐलान के तुरंत बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर कहा, “सरकारी आईडी के साथ वेरिफाइड करें!!! कंगना ने पहले भी यही कहा था !! वे हमेशा आगे हैं!!! इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कंगना रनौत बोलीं, “ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन से जुड़े फैसले को लेकर एलन मस्क ने पूरी दुनिया और मीडिया में उनकी आलोचना हुई और लोगों ने ट्विटर छोड़ने की धमकी दी. उन्होंने सभी सुविधाओं को रोल आउट भी नहीं किया और उनके विचार इतने बड़े हिट हुए कि लोगों ने पहले ही उनके विचारों को हाईजैक कर लिया और उन्हें कॉपी कर लिया.

छंटनी को लेकर भी हो चुकी है आलोचना

इससे पहले ट्विटर ने पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter blue पेश की थी. भारत में ट्विटर के यूजर्स को अपने अकाउंट्स में ब्लू टिकमार्क के लिए हर माह 900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, वेब के लिए ट्विटर ब्लू का प्राइस 650 रुपये और मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए 900 रुपये रखा गया है.

बता दें कि एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग ट्विटर और फेसबुक में छंटनी को लेकर भी आलोचकों के निशाने पर रहे हैं. दोनों कंपनियों ने बढ़ती लागत और खर्चों के चलते हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और अब आमदनी बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है.

Advertisement