
अम्बाला: कांग्रेस सरकार ने YouTube Channel पर अपना अधिकारिक अकाउंट बना रखा था. जिस पर लगभग 2 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हो चुके थे. कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले Users यूट्यूब चैनल के माध्यम से उनसे जुड़े हुए थे, लेकिन बुधवार को दोपहर से कांग्रेस का अधिकारिक Channel यूट्यूब से डिलीट हो गया. अब कांग्रेस का यह चैनल यूट्यूब पर नहीं दिखाई दे रहा. इंडियन नेशनल कांग्रेस चैनल हटा YouTube से
कांग्रेस ने Twitter पर ट्वीट करते हुए बताया कि बुधवार को दोपहर से उनका यूट्यूब चैनल ‘ Indian National Congress’ डिलीट हो गया है, और अब इस चैनल को फिर से लाने के लिए Google और YouTube से संपर्क किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चैनल Delete होने की वजह भी पता लगाई जा रही है. कांग्रेस का अधिकारिक चैनल डिलीट होने की वजह से कांग्रेस प्रतिनिधियों में चिंता बनी हुई है.
चैनल वापस लाने के लिए कांग्रेस कर रही प्रयास
कांग्रेस का यूट्यूब चैनल क्यों डिलीट हुआ है, इसके बारे में अभी तक पार्टी की तरफ से एक ही बयान आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि किसी तकनीकी समस्या के चलते यूट्यूब चैनल को हटाया जा सकता है. फिलहाल कांग्रेसी नेता Channel को हटाए जाने का कारण पता करने मे लगे हुए है, और वें पुनः चैनल को लाने के लिए प्रयासरत है.
तकनीकी समस्या या फिर सोची समझी साजिश
कांग्रेस पार्टी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारा यूट्यूब चैनल इंडियन नेशनल कांग्रेस यूट्यूब से हटा दिया गया है. हम इसे पुनः लाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए गूगल और यूट्यूब से लगातार बातचीत की जा रही है. साथ ही वे यूट्यूब से जानने की कोशिश कर रहे हैं कि चैनल के डिलीट होने के पीछे कोई तकनीकी कारण है या फिर किसी की सोची समझी साजिश है.