करनाल में रोडवेज चालक से मारपीट करने पर ITI के 3 छात्र हुए गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

हरियाणा के जिले करनाल के पुराने बस स्टैंड पर रोडवेज बस के चालक के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी युवक ITI में पढ़ने वाले छात्र हैं। तीनों आरोपियों को आज पुलिस अदालत में पेश करेगी।

बता दें कि बुधवार दोपहर को करनाल के पुराने बस स्टैंड पर रोडवेज के चालक मेहर सिंह के साथ 15 से 20 ITI के छात्रों ने बस से नीचे उताकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की थी। इस दौरान आरोपियों ने ड्राइवर मेहर सिंह की वर्दी भी फाड़ दी थी। इस दौरान आरोपियों को रोडवेज कर्मचारियों ने मौके से पकड़ लिया था। जबकि अन्य आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे।

छात्रों को खिड़की पर लटकने से किया था मना

जानकारी के अनुसार ड्राइवर मेहर सिंह ने गांव सीतामाई निवासी अभिषेक को खिड़की पर लटकने से मना किया था। जिसको लेकर गांव के सरपंच को अभिषेक की शिकायत की थी। इसी के चलते आरोपी अभिषेक ने अपने अन्य साथियों के साथ ड्राइवर मेहर सिंह पर हमला किया था।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

​​​​​बस स्टैंड चौकी के जांच अधिकारी राममेहर ने बताया कि रोडवेज चालक की शिकायत के आधार पर तीन नामजद सहित 15 से 20 अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आज आरोपी अभिषेक निवासी सीतामाई, आशीष निवासी जांभा व राहुल निवासी बोला खालसा को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आज आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisement