
ईरानी संसद ने अमेरिकी सेना और पेंटागन को आतंकी घोषित किया
तेहरानः अमेरिका के हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से ईरान में भारी गम और गुस्से का माहौल है। इस बीच देश की संसद ने अमेरिकी सेना और पेंटागन को आतंकी संगठन घोषित करने के समर्थन में मतदान किया। ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, सांसदों ने सुलेमानी की हत्या के विरोध में यह प्रस्ताव पास किया। अमेरिका और ईरान के शीर्ष नेता एक-दूसरे के खिलाफ इस वक्त बहुत सख्त बयानबाजी कर रहे हैं। जानकार मानते है कि इरान के इस कदम के बाद अमरीका और इरान में तनाव और अधिक बढ़ेगा। वहीं इस बात कि पूरी सम्भावना है की अब अमरीका भी इरान के इस कदम के बाद चुप नहीं बैठेगा । आपको बतादें कि अमरीका ने पहले ही इरान कि सेना को आतंकी फ़ोर्स घोषित कर रखा है और अमरीका ने इरान कि सेना के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को पहले ही नम्बर एक आतंकी घोषित कर रखा था जिसके चलते अमरीका ने शुक्रवार को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को इरानी सेना के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था जिसके बाद से दोनों देशो में एक दुसरे के विरोध में जबर्दस्त वाक् युद्ध चल रहा है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के प्रमुख के रूप में सुलेमानी पर लेबनान और इराक से लेकर सीरिया और यमन तक क्षेत्रीय सत्ता संघर्षों में तेहरान के हस्तक्षेप की जिम्मेदारी थी। बता दें कि बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में सुलेमानी की मौत हो गई। हमला ईरान के लिए बहुत बड़ा झटका है और इसने पश्चिम एशिया में नए सिरे से युद्ध की आशंकाओं बढ़ा दिया है।
संसद में गूंजे अमेरिका-इजरायल विरोधी नारे
ईरान की मीडिया के अनुसार, बिल पास करने से पहले अमेरिका और इजरायल की निंदा की गई। सांसदों ने सुलेमानी की हत्या का बदला लेने और अमेरिका-इजरायल को सबक सिखाने का संकल्प लिया। इससे पहले पांच जनवरी को संसद में सांसदों ने अमेरिका की मौत के नारे लगाए थे। इससे पहले सोमवार को भी सुलेमानी की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों का हुजूम तेहरान की सड़कों पर उतरा। हाथों में प्लेकार्ड लेकर पहुंचे लोगों ने अमेरिका और इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शीर्ष कमांडर सुलेमानी की आखिरी विदाई में भावुक हुए ईरान के शीर्ष नेता : तेहरान यूनिवर्सिटी में सुलेमानी के आखिरी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग सोमवार को पहुंचे। स्थानीय निवासी अपने कमांडर के पोस्टर लेकर आए थे और जोर-जोर से नारे भी लगा रहे थे। अपने कमांडर को आखिरी विदाई देते हुए देश के सर्वोच्च नेता खामनेई बहुत भावुक हो गए और रोने लगे। नमाज़ के दौरान भी उनकी आवाज कई बार रुंध गई।
ईरान-अमेरिका के बीच तनाव पहुंचा चरम पर: आपको बतादें कि बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में सुलेमानी की मौत हो गई। ये हमला ईरान के लिए बहुत बड़ा झटका है और इसने पश्चिम एशिया में नए सिरे से युद्ध की आशंकाओं बढ़ा दिया है। ईरान ने 2015 परमाणु समझौते से अलग होने का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी कई बार दोहरा चुके हैं कि ईरान अमेरिकी प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचाता है तो उसे सख्ती से जवाब दिया जाएगा।