
भारतीय रेलवे की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है जिससे ट्रेन में यात्रा करने वाले गरीब वर्गों के लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है। रेलवे ने कई ट्रेनों से जनरल कोच हटाने का फैसला लिया है। खासकर जो लोग उत्तर प्रदेश की ट्रेनों में जनरल कोच में बैठकर यात्रा करते हैं उन्हें बड़ी परेशानी होने वाली है।
जानिए किन ट्रेनों में से हटाए जायेंगे जनरल कोच-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हर दिन उत्तर प्रदेश के लिए कई ट्रेनें चलती है। इनमें से गोरखपुर के लिए रवाना होने वाली ट्रेनों को लेकर यह फैसला लिया गया है कि उनमें से जनरल कोच को हटाया जाएगा। रेलवे की ओर से गोरखधाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में जनरल डिब्बों की संख्या में कटौती करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही अन्य कई ट्रेनों में भी जनरल बोगियों को कम किया जाएगा।
जनरल डिब्बों की जगह लगाए जायेंगे एसी डिब्बे-
रेलवे ने जानकारी दी कि जिन ट्रेनों से जनरल डिब्बे हटाए जायेंगे उन जनरल डिब्बों की जगह पर अब से वातानुकूलित बोगियां लगाई जायेगी। रेलवे के इस फैसले से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ सकता है। वहीं, गरीब वर्ग के लोगों को बड़ा झटका लग सकता है।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस संबंध में कहा कि स्लीपर से सफर करने वाले यात्री अब एसी से सफर कर रहे हैं, जिस वजह से एसी की वेटिंग लिस्ट काफी दिनों से बढ़ती जा रही है। इसको मॉनिटर किया जा रहा है। एसी की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए रेलवे ने जनरल बोगियों को कम करने का फैसला लिया है।