भारतीय सेना दुश्मन के हर हमले का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम – एल एन शर्मा

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) एयर वाईस मार्शल और सैनिक स्कुल कुंजपुरा के पूर्व प्रिंसिपल एल एन शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना दुशमन देश के हर हमले का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा की आज भारतीय सेना के पास हर वो तकनीक व हथियार हैं जो किसी सक्षम देश के पास होने चाहिए। उन्होंने कहा की हरियाणा वीर सैनिकों की भूमि है और भारतीय सेना में उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा का दूसरा नंबर है। युवाओं को चाहिए की वह सेना में अवश्य जाएँ क्योंकि इसमें सर्विस सुविधाओं के अलावा देश सेवा का मौका भी मिलता है। परिजन भी अपने बच्चों को सेना में भेजने के लिए प्रोत्साहित करें। वे राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल मिलने पर करनाल में सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में बोल रहे थे। एयर वाईस मार्शल ने कहा की ये मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मुझे एक बार फिर से करनाल में आने का मौका मिला। मेरी बहुत सी यादें इस जमीन से जुडी हैं, मैं यहाँ से कभी अलग नहीं हो सकता। मैं करनाल से बाहर भी करनाल के लोगों से मिलता हूँ तो मुझे खुशी मिलती है। मेरी हमेशा ये इच्छा थी कि मैं कुंजपुरा सैनिक स्कूल को ज्वाइन करूँ । कुंजपुरा को मैं हमेशा खुद के समीप महसूस करता हूँ। मेरे समय मे कुंजपुरा को रक्षा मंत्री ट्राफी मिली। ये एक बड़ी उपलब्धि थी। इस दौरान मुझे स्कूल के विकास में केंद्र ही नहीं राज्य सरकार की तरफ से भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने सुभाष चन्द्र के साथ चलाये जल बचाओ और बेटी बचाओ मिशन का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा की मुझे जो उपलब्धि मिली है ये अंतिम लक्ष्य नहीं अपितु एक पड़ाव है , अभी और काम करना है। उन्होंने बताया कि वे एक किसान परिवार से हैं और जमीन से जुड़े लोगों की भावनाओ को अच्छे से समझता हूं। मैं बच्चों से कहना चाहता हूं कि वे जो सपना देखते है उसे कड़ी मेहनत से पाया जा सकता है। हरियाणा सैनिकों की भूमि है, युवाओं को सेना में जाना अवश्य चाहिए इस मे सर्विस सुविधाओं के अलावा देश सेवा का मौका मिलता है। उन्होंने अपने सम्मान के लिए सभी संस्थाओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति डॉ. डी.डी. एस संधू ने सभी कुंजियन की ओर से एल एन शर्मा का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि ये करनाल का सौभाग्य है. इन जैसी हस्ती ने यहां पर अपनी सेवाएं दी। करनाल की मिट्टी में ये खास बात है कि जो भी यहां आता है वह यहां की संस्कृति में रच बस जाता है। स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने कहा कि करनाल की सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा एयर वाईस मार्शल का अभिनंदन भारतीय सेना का अभिनंदन है। कोई भी सामाजिक कार्यक्रम हो उन सब मे इन्होंने बढ़चढ़ कर न केवल भाग लिया अपितु सक्रिय भूमिका निभाई । इनका करनाल से दिल का सम्बन्ध रहा है। अपने कार्यकाल में इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया और छात्रों को एक नई दिशा दी। ये मेरा सौभाग्य रहा  कि मुझे भी अनेक बार इनके साथ काम करने का अवसर मिला , इनकी कार्यशैली ने मेरे सहित हर व्यक्तिको प्रभावित  किया है।

Advertisement