Indian Air Force
Indian Air Force: अगर आप पास आउट हो जाते हैं तो आपके पास भारतीय वायुसेना में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। यहां भर्ती भारतीय वायु सेना पायलट भर्ती के तहत की जाती है। हम आपको सूचित करते हैं कि आप इन पदों के लिए 22 मई से 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायु सेना में वर्तमान में ग्रुप वाई में मेडिकल असिस्टेंट एयरमैन के लिए रिक्तियां हैं। इन भर्तियों का पूरा विवरण Airmenselection.cdac.in पर पाया जा सकता है। खास बात यह है कि इन नौकरी विज्ञापनों के लिए केवल मेल उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। एक शर्त यह भी है कि यह किट केवल पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, चंडीगढ़, लद्दाख आदि के निवासियों के लिए है।
Indian Air Force
Indian Air Force: इंडियन एयरफोर्स एयरमेन ग्रुप वाई मेडिकल असिस्टेंट रिक्रूटमेंट के तहत फॉर्म भरने की शुरुआत 22 मई से होगी. वहीं इसी लास्ट डेट 5 जून है. भर्ती रैली का आयोजन 3 से 12 जुलाई तक चंडीगढ़ में किया जाएगा.
IAF Airmen Recruitment 2024
Indian Air Force: इंडियन एयरफोर्स एयरमेन ग्रुप वाई मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थी का बारहवीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश में 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है. इसके अलावा 50% अंकों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स भी किया हो. साथ ही बीएससी इन फॉर्मेसी किया हो, तो और बेहतर है.
यह भी पढ़ें : थाना शहर करनाल पुलिस ने चंद घंटे में सुलझाई मर्डर की गुत्थी, पांच आरोपी गिरफतार
IAF Airmen Recruitment 2024
Indian Air Force: इंडियन एयरफोर्स एयरमेन ग्रुप वाई मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 24 जून 2000 से 24 जून 2003 के बीच होना चाहिए. इसी तरह जिन अभ्यर्थियों ने फॉर्मेसी में डिप्लोमा या बीएससी किया हो, उनका जन्म 24 जून 2000 से 24 जून 2005 के बीच होना चाहिए.
IAF Airmen Recruitment 2024
इंडियन एयरफोर्स एयरमेन ग्रुप वाई मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंटस का वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा भी देनी होगी, इसमें पास होने के बाद एडाप्टिबिलिटी टेस्ट 2 और मेडिकल एग्जाम होगा.
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3