कोरोना के बीच आम आदमी की और बढ़ी मुश्किलें ! छह दिन में पेट्रोल और डीजल के दाम मे बढोतरी

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों  में तेजी छठे दिन भी जारी रही| न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शुक्रवार को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों  ने पेट्रोल के दाम 57 पैसे और डीज़ल की कीमतें 59 पैसे बढ़ा दी है| दिल्ली में अब पेट्रोल  के दाम 57 पैसे बढ़कर 74.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है| वहीं, डीज़ल  की कीमतों में 59 पैसे की तेजी आई है| छह दिन में पेट्रोल 3.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.42 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है|

पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम

दिल्ली

पेट्रोल 74.57 रुपये प्रति लीटर

डीज़ल 72.81 रुपये प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल 81.53 रुपये प्रति लीटर

डीज़ल 71.48 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल 78.47 रुपये प्रति लीटर

डीज़ल 71.14 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता

पेट्रोल 76.48 रुपये प्रति लीटर

डीज़ल 68.70 रुपये प्रति लीटर

अब क्यों तेजी से बढ़ रही है पेट्रोल की कीमतें- एक्सपर्ट्स का कहन है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट आई है| लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़ रही है| इसके पीछे एक्साइज ड्यूटी में हुआ इजाफा है| 14 मार्च के बाद ग्राहकों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था| लेकिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चा तेल बेहद सस्ता होने के चलते सरकार ने उस कीमत पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया था| पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये का इजाफा हुआ है| हालांकि इस इजाफे का ग्राहकों पर कोई असर नहीं हुआ, लेकिन सरकार को जरूर इस इजाफे से बड़ी कमाई होनी शुरू हुई है| इस वृद्धि के बाद पेट्रोल पर कुल उत्पाद शुल्क बढ़कर 32.98 रुपये लीटर और डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया|

Advertisement