Incident of a fight in Karnal
Incident of a fight in Karnal: CIA-2 करनाल की टीम द्वारा मुकदमा नम्बर 524 12 नवम्बर 2024 धारा 115, 351(2),3(5) BNS थाना सिविल लाईन करनाल मे प्राप्त सूचना के आधार पर 22 नवम्बर 2024 को नि0 प्रवीन कुमार प्रभारी CIA-2 करनाल की अध्यक्षता में अनेक सुरागों पर काम करते हुए आऱोपी परमवीर उर्फ परम पुत्र तजिन्द्र सिंह वासी सैक्टर 9 करनाल व अजय उर्फ बच्ची पुत्र राजबाहदुर वासी हकीकत नगर करनाल को काबु कर लिया है।
यह भी पढ़ें : छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा! ये 4 धमाकेदार बिज़नेस देंगे आपको ₹80,000 प्रति माह, जानें कैसे!
प्रभारी नि0 प्रवीन कुमार CIA-2 करनाल ने बतलाया की उक्त मामले मे पुछताछ पर आऱोपी ने अपने 2 अन्य साथीयो के साथ मिलकर मारपीट करने की वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया। जो यह वारदात आऱोपी परमवीर सिंह द्वारा पुरानी रंजिश रखते हुए की गई थी आरोपीयो का एक साथी अभी फरार चल रहा है जिसको भी जल्द से जल्द काबु कर कार्यवाही की जाएगी। आज दोनों आरोपियों को माननीय अदालत के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork