करनाल में स्थि ढाबे पर मालिक ने गाड़ी सेल परचेज करने वाले एक व्यक्ति पर गोली चला दी। गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को करनाल के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
फायरिंग की घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद सेक्टर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकरी के अनुसार डीसी कॉलोनी निवासी तरनदीप गाड़ी सेल परचेज का काम करता है। तरनदीप रात को अपने दोस्त के साथ रिहान ढाबे पर गया था। वहां पर बिरयानी लेने को लेकर कुछ विवाद हुआ तो ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी ने मालिक कृष्ण को बुला लिया, जिसके बाद मालिक व तरनदीप के बीच झगडा हुआ।
बताया जा रहा है कि पहले तरनदीप ने ढाबे के मालिक कृष्ण की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। जिसके बाद कृष्ण ने अपनी लाइसेंस बंदूक से तरनदीप पर गोली चला दी। गोली तरनदीप के पेट में जा लगी। तरनदीप ने गोली लगने की सूचना अपने परिवार वालों को दी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे रात को चंडीगढ़ फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया।
तरनदीप की दो बेटियां है
परिजनों ने बताया कि तरनदीप की दो छोटी-छोटी बेटियां है। गोली लगने की घटना से पूरा परिवार सहमा हुआ है। दो बेटियां भी बार बार अपने पिता के बारे में पूछ रही हैं। परिवार के लोग अस्पताल में घायल के साथ मौजूद हैं। हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। तरनदीप के पिता की मौत हो चुकी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
करनाल सेक्टर 4 चौकी इंचार्ज जितेंद्र ने बताया कि ढाबे के मालिक ने गोली चलाई है। जिससे तरनदीप घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।