करनाल में जेई 50 हजार तो पटवारी 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में बुधवार शाम को विजिलेंस टीम में HSVP के विभाग के जेई को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए तो निगदू तहसील के पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार HSVP विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रदुमन को कंप्लीशन सर्टिफिकेट की एवज  में शिकायत कर्ता से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जबकि करनाल के संतनगर निवासी हरमिंद्र को किसान की जमीन की निशानदेही के नाम 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गांव कमालपुरा से गिरफ्तार किया है.

विजीलेंस टीम ने एचएसवीपी के जूनियर इंजीनियर से 19 लाख 43 हजार 100 रुपये भी बरामद किए हैं. यह सारे रुपए आरोपी ने लोगों से रिश्वत के के लिए हुए थे. हरियाणा स्टेट विजिलेंस करनाल के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एचएसवीपी करनाल के जूनियर इंजीनियर सेक्टर-13 निवासी प्रदुमन कंप्लीशन सर्टिफिकेट की एवज में रिश्वत मांग रहा है.

इस शिकायत मिलने पर भी इंस्पेक्टर सीमा की अध्यक्षता में  टीम का गठन किया गया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. आरोपी पटवारी संतनगर करनाल का रहने वाला है. इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि मंगलवार को 25 हजार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़े गए लाइनमैन को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement