हरियाणा में पत्नी से अनबन सुलझाने पहुंचा था दामाद ससुराल, पहुँचते ही ससुरालियों ने कर दिया ये गलत काम

कैथल. हरियाणा के कैथल जिले में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां पर कलायत इलाके के सिमला गांव में ससुराल पक्ष ने दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए दामाद को जिंदा जला कर मार दिया. सूचना के बाद कलायत पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के परिजनों की शिकायत पर 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फोन कर राजीव को बुलाया था.

परिजनों के अनुसार, मृतक राजीव का ससुराल पक्ष के साथ पहले भी वाद-विवाद था. रविवार को फोन कर बुलाया था. बाद में परिजनों को सूचना दी गई कि उसने आग लगा ली है, लेकिन उन्हें मौके पर जाने के बाद पता चला कि राजीव पर तेल छिड़ककर आग लगाई गई है.

पुलिस जांच अधिकारी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि सिमला गांव में एक व्यक्ति ने तेल छिड़ककर आग लगा ली है, लेकिन भाई ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके भाई को तेल छिड़ककर आग लगाया गई है. पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है, जिसमें मृतक की बहन भी शामिल है.

4 साल पहले हुई शादी

जींद के गांव अमरगढ़ निवासी मृतक के भाई शिव कुमार ने कलायत थाना में दी गई शिकायत में बताया कि वे 3 भाई और 4 बहनें है. सभी शादीशुदा हैं. उसके भाई राजीव कुमार (27) की शादी सकीना ‌सिमला, जिला कैथल के साथ करीब 4 साल पहले हुई थी. उसी परिवार में उसकी बहन साहिल कुमारी की शादी सागर के साथ करीब चार साल पहले ही हुई थी. राजीव का अपनी पत्नी से भी विवाद था.

Advertisement