जरूरी खबर, बाजारों में फड़ियों और रेहड़ी वालों के लिए डीसी ने जारी किये ये फरमान

रोहतक। रोहतक में फड़ी और रेहड़ी वाले परेशान हैं कि त्यौहार के सीजन में जब उन्हें कमाना है तो उस समय प्रशासन सब जगह से उनकी रोजी रोटी उठा रहा है। दुकानदारो को भी अपनी ही दुकान के बाहर सामन न रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीसी यशपाल ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि अपनी दुकानों के बाहर दुकानदार सामान नहीं रखेंगे, अपनी दुकानों के बाहर दूसरे व्यक्तियों को फड़ी, रहड़ी व स्टॉल लगाने की अनुमति नही देंगे। सभी दुकानों के बाहर सामान रखने, प्रदर्शित करने व रेहड़ी, फड़ी व स्टॉल आदि लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

डीसी ने निर्देश देते हुए कहा है कि फड़ी, रेहड़ी या स्टॉल लगाने के लिए स्थान निर्धारित किये गए है, जिनमें पुरानी आईटीआई मैदान, पुराना बस स्टैंड मैदान, पुराना राजकीय उच्च विद्यालय का मैदान तथा नया बस स्टैंड के समीप हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का मैदान शामिल है। नगर निगम आयुक्त द्वारा फड़ी, रेहड़ी व स्टॉल लगाने के लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर स्थान अलॉट किये जायेंगे। नगर निगम आयुक्त तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त आदेशों की पालना सुनिश्चित की जायेगी।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उनके संज्ञान में आया है कि प्राय दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर अपनी सामग्री प्रदर्शित कर रहे हैं और सामान को रोड़ पर रखा गया है, जिसके कारण न केवल पैदल चलने वाले लोगों का रास्ता बाधित हो रहा है, बल्कि इससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है तथा जान-माल की हानि के साथ-साथ शांति भंग होने की आशंका भी बनी रहती है। सडक़ पर सामान होने की वजह से आपात स्थिति में बचाव के प्रयासों में बाधा आ सकती है, जिसकी वजह से जान-माल को नुकसान हो सकता है।

जिलाधीश यशपाल द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि नगर अधिनियम के तहत त्योहारों के अवसर पर उपरोक्त गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इसी के मद्देनजर उपरोक्त गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Advertisement