खाली प्लाट के मालिकों के लिए जरूरी खबर, अगर पड़ी मिली गंदगी तो कटेंगे चालान, ऐसे कटेगा जुर्माना

रोहतक। रोहतक में खाली पड़े प्लाट के मालिकों के लिए जरूरी खबर है। अगर उनके खाली प्लाट में किसी ने कचरा फेंका या गंदगी पड़ी दिखाई दी तो नगर निगम की टीम तुरत चालान कर देगी। अगर मालिकों ने जुर्माना नहीं भरा तो यही जुर्माना उनके सम्पति कर में जुड़ कर आ जायेगा जो उन्हें भरना ही पड़ेगा। ये निर्देश नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जारी कर दिए हैं। आयुक्त ने ये निर्देश शुक्रवार को सफाई कार्य एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

अंबेडकर चौक स्थित नगर निगम कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सफाई एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में की तैयारियों में नगर निगम पहले से ही लगा हुआ है। निगम की सफाई शाखा से लेकर सभी शाखा प्रमुखों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। साथ ही उच्चाधिकारियों की टीम अपने स्तर से भी अभियान को मॉनीटर भी कर रही है।

इस दौरान निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि पूर्व में लगातार नगर निगम द्वारा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व गंदगी न फैलाने के बारे में अपील की जा चुकी है। इसके बावजूद कुछ व्यक्ति गंदगी फैलाते हैं। कूड़े को डस्टबिन या कूड़े की गाड़ी में न देकर इधर-उधर फेंकते हैं। लेकिन अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। नगर निगम ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर जुर्माना लगाएगा, जो कि डोर टू डोर कूड़ा लिफ्टिंग के लिए वाहन जाने के बावजूद कूड़े का उचित निस्तारण नहीं करते हैं। बल्कि जैसे तैसे फेंकते हैं ।

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि समय-समय पर खाली प्लाटों में गंदगी बारे शिकायत कार्यालय में प्राप्त होती हैं। जिसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि जिन व्यक्तियों द्वारा खाली प्लाटों की सफाई नहीं की जाती है उनके विरूद्ध भी नगर निगम विशेष अभियान चलाकर उनके चालान करेगा तथा चालान न भरने की एवेज में नगर निगम द्वारा चालान के पूर्ण खर्च को उनके संपत्तिकर के अतिरिक्त चार्ज में जोड़ दिया जायेगा।

आयुक्त ने ये भी बताया कि नगर निगम क्षेत्र में स्थित सभी नालों की सफाई व उनको कवर करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त आमजन को यह भी अवगत करवाया जाता है कि नगर निगम क्षेत्र के अंन्तगत आने वाले सरकारी कार्यालय, होटल, रैस्टोरेंट, अस्पताल, पैट्रोल पंप, शॉपिंग काम्पलैक्स आदि के शौचालयों को इस्तेमाल कर सकता है। अगर कोई इनके इस्तेमाल के लिए रोकता है तो उसकी सूचना नगर निगम कार्यालय के टोल फ्री नंबर 18001805007 पर दी जाए।

इसके अलावा आयुक्त ने बताया गया कि नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों में पहले से ही लगा हुआ है। बैठक में आने वाले दिनों में होने वाले कार्यों के बारे में विचार-विमर्श किया गया ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में रोहतक को सर्वोच्च स्थान दिलाया जा सके। आयुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व गंदगी न फैलाने बारे अपील की जा चुकी है परंतु कुछ व्यक्ति गंदगी फैलाते हैं तथा कूड़े को डस्टबीन या कूड़े की गाड़ी में न देकर इधर-उधर फेंकते हैं। अब नगर निगम ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर जुर्माना लगायेगा जो कूड़े को इधर-उधर फेंकते हैं।

Advertisement