
चंडीगढ़। प्रदेश में एक नंवबर से बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन बेरोजगारों के पंजीकरण को तीन वर्ष पूरे हो चुके है, वहीं इस योजना का लाभ ले सकेंगे। लेकिन अब बेरोजगारी भत्ता लेने युवा के पास परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। बेरोजगार भत्ता का लाभ लेने वाले युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार कार्यालय में शपथ पत्र जमा करना होगा अन्यथा बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा। बेरोजगार सरकार की पुराना भत्ता स्कीम व सक्षम में से किसी एक ही स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए सक्षम वाले पात्र पुराना भत्ता स्कीम के लिए आवेदन न करें।
रोजगार कार्यालय में जिन बेरोजगारों के पंजीकरण एक नवंबर से पहले तीन वर्ष पूरा होने वाले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए पंजीकृत बेरोजगारों की आयु 21 से 35 वर्ष और परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से कम होनी चाहिए। यदि आवेदक का राशन कार्ड यदि अलग है तो उसे अपने माता-पिता के राशन कार्ड की फोटो कॉपी साथ लगानी आवश्यक है। भत्ते के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को कमर्शियल प्रॉपर्टी बाई रेवेन्यू अथॉर्टी वाला फॉर्म पूरा भरकर ही ऑनलाइन करवाना होगा।
वहीं भविष्य में बेरोजगारी भत्ता स्कीम का लाभ लेने के लिए पंजीकृत युवाओं को प्रतिवर्ष विभाग द्वारा जारी कार्ड की कॉपी, आधार कार्ड, पंजाब नेशनल बैंक की कॉपी की फोटो प्रति सात कॉलम वाला 10 रुपये की टिकट के साथ स्वयं घोषणा पत्र तथा सरपंच या वार्ड पार्षद या नंबरदार से वेरिफाई हो तथा परिवार पहचान पत्र के साथ सरल पोर्टल के माध्यम से 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करें।
इसके अलावा पंजीकृत युवाओं को प्रति वर्ष अपना बेरोजगारी वाला कार्ड समय पर रिन्यू कराना होगा नहीं तो उनका भत्ता विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जिनकी आयु 35 वर्ष से अधिक हो चुकी है, उनका भत्ता भी अपने आप बंद हो जाएगा। बेरोजगार सरकार की पुराना भत्ता स्कीम व सक्षम में से किसी एक ही स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए सक्षम वाले पात्र पुराना भत्ता स्कीम के लिए आवेदन ना करें।
बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन के लिए आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, हरियाणा रिहायसी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, पंजाब नेशनल बैंक की कॉपी की फोटो प्रति, 16 कॉलम का स्वयं घोषणा पत्र, पासपोर्ट साईज दो फोटो, राशन कार्ड पर परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान लेकर अपनी फाईल तैयार कर तथा आवेदन करने के बाद फॉर्म का प्रिंट लेकर उक्त सभी दस्तावेजों के साथ संबंधित रोजगार कार्यालय में जमा करवाना है। सक्षम के तहत जिन बेरोजगारों को काम मिला हुआ है। उन्हें एक माह में 100 घंटे काम करने पर छह हजार रुपए मानदेय भी भत्ते के अलावा दिए जाते हैं। सक्षम योजना से जुड़ने के लिए बेरोजगार कभी भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पुराना भत्ता स्कीम की तरह हर वर्ष नवंबर माह का इंतजार करने की आवश्कता नहीं हैं।