Illegal weapons
Illegal weapons: करनाल में 24 नवम्बर 2024 को जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-02 टीम द्वारा थाना निसिंग क्षेत्र से आरोपी रितेन्द्र सिंह को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिस पर उसके खिलाफ थाना निसिंग में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर, आगामी जांच हेतू आरोपी को माननीय अदालत से एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
यह भी पढ़ें : ऐपल के बाद इस नामी कंपनी ने भी चीन को दिया झटका, भारत में बनाएगी फोन
![](https://indiabreaking.com/wp-content/uploads/2024/11/image-74.png)
इन्चार्ज सी.आई.ए-02 निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर उनकी टीम द्वारा देर शाम 25 नवम्बर 2024 को आरोपी अनश पुत्र परवेज वासी मौहल्ला सलेख विहार, शामली यु.पी. को यमुना नदी पूल के पास मंगलौरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ पर बताया कि उसने यह हथियार काफी समय पहले एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था और मोटी राशी कमाने के लालच में उक्त आरोपी को बेच दिया था। उन्होने कहा कि आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3