Illegal country pistols
Illegal country pistols : करनाल, 25 नवम्बर 2024 बिती शाम जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-02 टीम को थाना निसिंग क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अवैध हथियार होने के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, जिसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा निसिंग से डाचर रोड़ पर ड्रेन पुलिया के पास से आरोपी रितेन्द्र सिंह पुत्र सेवा राम वासी गांव डाचर, करनाल को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर बरामद की गई।
यह भी पढ़ें : 1 दिसंबर से मोबाइल पर नहीं आएंगे OTP, Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स के लिए बड़ा झटका, जानें नया नियम
इस संबंध में सी.आई.ए-02 प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह इस अवैध हथियार को शौंक पूरा करने के लिए शामली यु.पी. से लेकर आया था। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले भी महिला विरूद्व अपराध की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज है। मामले में आगामी जांच हेतु आज आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया और दौराने रिमांड आरोपी के बताए अनुसार यु.पी. में दबिश दी जाएगी।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3