बीमार हैं तो आप डाक्टर से व्हाट्सएप पर लिखवाएं दवाई, आपात स्थिति में ही निकलें घर से : उपायुक्त निशांत कुमार यादव

आईएमए करनाल ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाने को शुरू किया टेलीफॉनिक कंसल्टेशन।

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 1 अप्रैल, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि लॉकडाऊन के कारण जिले में ओपीडी बंद हैं परंतु क्रॉनिक मरीज या आपातकालीन स्थिति के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करनाल से जुड़े डाक्टरों ने हिदायत दी है सोशल डिस्टेसिंग अपनाकर टेलिफॉनिक कंसल्टेशन करके इन मरीजों को दवाई लिखें और उन्हें संतुष्ट करें। इसके लिए आईएमए के डाक्टरों ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक टेलिफॉनिक परामर्श करने का जिला प्रशासन को आश्वान दिया है। यह परामर्श आईएमए की ओर से नि:शुल्क रहेगा।

सिविल सर्जन डा. अश्विनी आहूजा ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो डॉक्टर को फोन व व्हाट्सएप कर सकते हैं, डॉक्टर आपको दवाइयां फोन व व्हाट्सएप पर निर्देशित करेंगे। हालांकि इंजेक्शन लिखने पर प्रतिबंध रहेगा। मरीज को टेलीफोन पर दवाई बताते या लिखते समय दवाई के साइड इफेक्ट भी बताए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यदि कोई गंभीर बीमार है तब मरीज अस्पताल जा सकता है लेकिन सामान्य बीमारी के लिए वह टेलिफोन पर ही डॉक्टर से सम्पर्क कर सकता है। इसके लिए उन्होंने आईएमए के प्रधान डा. अरूण गोयल व अन्य पदाधिकारियों से बात की है। इस सुविधा के लिए नम्बर भी जारी किए हैं।

जिले में यह डाक्टर व्हाट्सएप व फोन पर रहेंगे उपलब्ध: डीसी

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि गंभीर बीमारी के लिए आईएमए के डाक्टरों ने अपने नम्बर प्रशासन को दिए हैं जिसके तहत कोई भी व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक डाक्टरों से बात कर सकता है। इनमें दुग्गल कालोनी स्थित अरविंद अस्पताल-9416045678, सेक्टर-13 एक्सटेंशन स्थित डॉ अनीताज लैब फोन नम्बर- 9466027263, 2201164, अशोका कालोनी स्थित श्री हरि अस्पताल – 9416311311, 2253322, जरनैली कालोनी स्थित बीएसडी अस्पताल-8901304656, जनरैली कालोनी स्थित नीरा नर्सिंग होम-9812183338, 8307402842, अशोका कालोनी स्थित अर्श अस्पताल-9541685000, 4022001, चार चमन स्थित डॉक्टर अशोक गुप्ता अस्पताल-9354100430, 2206347, हास्पिटल अमृतधारा (चौरा बाजार)-9254009098, 8222833693, सिविल अस्पताल चौंक स्थित रामा सुपर स्पैशिलिटि एडं क्रिटीकल केयर अस्पताल-9636234296, 8295934296, सिविल अस्पताल चौंक स्थित लाईफ लाईन पाथ लैब एडं डायग्रोस्टिक सेंटर- 9813032543, 2266585.

दुग्गल कालोनी स्थित भाटिया आर्थोपैडिक सेंटर-9812344559, 8684080840, दुग्गल कालोनी स्थित करनाल नसिंग होम- 9416034518, दुग्गल कालोनी स्थित मेडलाईन अस्पताल-8199950060, बलवीर नर्सिंग होम सेक्टर-14 अर्बन स्टेट-8570872498, 8395012121, दयाल सिंह कालोनी स्थित कैपिटल ईएनटी एडं एलर्जी क्लीनिक- 9416952226, अस्पताल चौंक स्थित नवजीवन अस्पताल-9896353439, अमृतधारा माई हास्पिटल आईटीआई चौक-9034749091-7082221368, जरनैली कालोनी स्थित गांधी अस्पताल- 7206203669, 9034189948, डा.किरन बजाज स्किन एंड लेजर सेंटर-7206009777, डा.रोहित कठपालिया यूरोलॉजी सेंटर-9996705538, परवीन हास्पिटल जर्नली कोठी-9812020053, 9992599976, बठला फीजियोट्रिक  हास्पिटल-9466188888,  जिंदल स्किन क्लीनिक-7027390880, डा.ज्ञान भूषण नर्सिंह होम-9350983388, आरोग्यम चेस्ट एंड हीमाटोलॉजी सेंटर कुंजपुरा रोड-व्हाट्सएप नंबर-9992855888, 4074040, सूर्या हास्पिटल कुंजपुरा रोड-9896023004, 9991113283.

अजमनी जनरल एंड मैटर्निटी हास्पिटल-9728131100-1842207582, डा.नंद किशोर फीजियोट्रिक एंड डी एडिक्शन क्लीनिक-9971362926, 8398950057, करनाल नर्सिंग होम-9416034518, ठाकुर हास्पिटल लिंक रोड-9996098689,  करनाल मेडिकल सेंटर मेन मार्केट सेक्टर-7 7206761000, 2270202, पारस नर्सिंग होम, सेक्टर-7-9896923082,  9416344807, सर्वोदय मल्टी सपेशिलिटी हास्पिटल-9466587272, सांई मंदिर स्थित सर्वोत्तम हास्पिटल-7082517707,  डा.पीआर अतरेजा हास्पिटल-8395914300, 9812800000, डॉ राजीव राणा पाथ लैब- 8930601883, 9466366954, मिगलानी नर्सिंग होम ओल्ड कुंजपुरा रोड-9728404006, 2253461, डा.संदीप चौधरी हास्पिटल-9812011216, 2257777, सरस्वती नेत्रालय रंधीर लेन-9996066555, 9017503755, श्रीरामचंद्र मेमोरियल हास्पिटल-9254700001.

नेत्र विशेषज्ञ डा० नुपुर-9812458200,  डा.पुष्पिदर बजाज विर्क हास्पिटल-9812398565, दुआ हास्पिटल-9896913164, 2258800, डा.केसी सचदेवा हास्पिटल सेक्टर-12- 9812051130, 9813069377, सेक्टर 13 स्थित न्यू आपोलो अस्पताल-7206031957, 9354102769, नूर मेडिकल सेंटर सेक्टर-6-8708287021, 2285551, सेक्टर 12 स्थित सेठ हास्पिटल-9812631300, सिटी अल्ट्रासाउंड एक्स-रे एमआरआई एंड लैब-9416031489, सिंगला चिल्ड्रन एंड मैटर्निटी हास्पिटल-9416033000, 9416188111, सुशील गर्ग हास्पिटल-9812078828,  शुभ अल्ट्रासाउंड क्लीनिक-9813018100, 2206101, चौधरी मेडिकल एंड मैटर्निटी हास्पिटल-9896063226, 9896343226, डा.सुनील अरोरा फिजीशियन, सेक्सोलॉजी एंड डि-एडिक्शन क्लीनिक-9466381617, 9466087366, चिल्ड्रन नर्सिंग होम सेक्टर-13-9813200375, 2262375, मिमानी हास्पिटल-9467774606, 8607320004.

हरियाणा नर्सिंग होम (सेकेंड) सेक्टर-14-9896557067, 8307402842, एसएस हास्पिटल-9254577817, उत्तम क्लीनिक कम हास्पिटल-9896002231, 2200744,  डा.योगेश छावड़ा पैथ लैब सेक्टर 14-9802434106, 2201649, ईश्वर कृपा अस्पताल-7272000020, गिरधर अस्पताल- 9416022343, सेक्टर-7 स्थित  लाइफ केयर हास्पिटल – डॉ० गगन कौशल-9729587499, 2282999,  हरियाणा हास्पिटल सेक्टर-7-9896557067, 8307402842, अरोरा आई एंड लेसिक लेजर सेंटर-9813826664,  9541685000, रंजना पोली क्लीनिक-9896003500, 9416031600, आशीर्वाद सुपर स्पेशलिटी एंड लैप्रोस्कॉपी सेंटर सेक्टर-7-8199989949, 8708244481 और सेक्टर-7 स्थित पारस नर्सिंग होम-9728117562 शामिल है।

Advertisement