कैंट से दिल्ली तक वंदे भारत में कितना लगेगा किराया, टाइमिंग, कितनी देर का है स्टॉपेज, जानें?

देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक का सफर करीब 7.45 घंटे में पूरा करेगी. वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होकर लक्ष्मीबाई स्टेशन, ग्वालियर, आगरा कैंट में रुकेगी. आगरा के बाद ट्रेन सीधे निजामुद्दीन पहुंचेगी. क्या आप जानते हैं इस ट्रेन का आपको कितना किराया देना होगा. वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल क्या है? आगरा कैंट में कितनी देर का स्टॉपेज है और इसका कितना किराया है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस ट्रेन पर सफर करने के लिए आपको कितना किराया देना होगा.

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक हफ्ते में 6 दिन चलेगी. शनिवार को यह नहीं चलेगी. ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हर दिन सुबह 5.40 पर रवाना होगी और दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर दिल्‍ली के हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. इसी तरह नई दिल्‍ली से दोपहर 02:40 बजे यह हजरत निजामुद्दीन रवाना होगी जो रात 22.10 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

कहां-कहां कितनी देर का है स्टोपेज

यह ट्रेन सुबह 5.40 पर रानी कमलापित स्टेशन से रवाना होगी और 8.46 पर वी लक्ष्मीवाई स्टेशन पहुंचेगी. वहां दो मिनट रुककर ट्रेन वहां से 8.48 पर रवाना होगी और 9.48 पर ग्वालियर पहुंचेगी. ग्वालियर से यह ट्रेन 9.50 पर रवाना होगी और 11.23 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. आगरा कैंट पर ट्रेन दो मिनट रुकेगी और वहां से 11.25 पर रवाना होगी और 13.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी.

इसी तरह हजरत निजामुद्दीन से यह ट्रेन 14.40 पर रवाना होगी और 16.20 पर आगरा कैंट पहुंचेगी, वहां दो मिनट रुकर यह ट्रेन आगरा कैंट से 16.22 पर रवाना होगी. इसका बाद यह ट्रेन 17.45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और वहां दो मिनट रुकेगी. वह 17.47 पर ग्वालियर से चलेगी और वी लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 19.03 बजे पहुंचेगी. यहां दो मिनट रुककर यह ट्रेन 22.10 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

जानिए आगरा से निजामुद्दीन तक का किराया

आगरा से निजामुद्दीन स्टेशन : चेयरकार 805 रुपये, एग्जीक्यूटिव श्रेणी 1390 रुपये है. वहीं आगरा से ग्वालियर स्टेशन तक चेयरकार 525 रुपये, एग्जीक्यूटिव श्रेणी 1005 रुपये है. अगर आगरा से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल तक के किराए की बात की जाए तो चेयरकार 1420 रुपये, एग्जीक्यूटिव श्रेणी 2630 रुपये है. वंदे भारत में रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन तक का किराया चेयर कार 1665 रुपये है. वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर के लिए 3185 रुपये देने होंगे. किराये के साथ खाने-पीने का शुल्क भी ऐड रहेगा. वंदे भारत ट्रेन का नंबर 20172 है.

Advertisement