मालगाड़ी के गार्ड वाले डिब्बे में बिजली कैसे आती है, क्या होता है पंखा-लाइट? शायद ही जानते होंगे जवाब

रेलवे से जुड़ी कई ऐसी बाते हैं जो लोगों को हैरान करती हैं. इन अमेजिंग फैक्ट्स को जानकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. इसी तरह का एक तथ्य मालगाड़ी से भी जुड़ा हुआ है. मालगाड़ी यानी सामान ले जाने वाली ट्रेनें, जिसमें यात्री नहीं होते. इन ट्रेनों को आपने देखा होगा, इनके इंजन डीजल या इलेक्ट्रिक वाले हो सकते हैं, पर डिब्बे खाली होते हैं, बिना बिजली के होते हैं क्योंकि उसमें उनकी आवश्यकता नहीं होती. पर जब डिब्बों में बिजली की लाइन नहीं है, तो फिर गार्ड के डिब्बे (Lighting in guard coach) में बिजली कैसे पहुंचती है, क्योंकि वो ट्रेन के आखिर में होता है. चलिए इस सवाल का जवाब समझने की कोशिश करते हैं.

अजब-गजब नॉलेज के तहत हम आपके लिए लेकर आते हैं देश-दुनिया से जुड़ी ऐसी अनोखी जानकारियां जो किसी को भी हैरान कर सकती हैं. आज हम बात करेंगे मालगाड़ी (Goods train guard coach) की. दरअसल, हाल ही में किसी ने सोशल मीडिया वेबसाइट कोरा पर सवाल किया है- मालगाड़ी में गार्ड के डिब्बे में उजाले और पंखे के लिए बिजली कहां से मिलती है?” इस सवाल पर कुछ लोगों ने जवाब दिया है.

कोरा पर लोगों ने क्या दिया उत्तर?

विश्वजीत सिंह चंद्रा नाम के एक व्यक्ति ने कहा- कहीं से नहींआज भी मालगाड़ी के गार्ड के 99% डिब्बों में न बिजली होती है न पंखा-बल्ब. यहां तक कि कुछ डिब्बों में आपके बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं होती. कुछ कुछ डिब्बों में बल्ब और पंखों की व्यवस्था बैटरी से किया जाता है पर लोग उसे भी रहने नहीं देते. कभी बैटरी तो कभी बल्ब और पंखे चोरी कर लिए जाते हैं.रुद्र प्रताप सिंह नाम के एक शख्स ने कहा- माल गाड़ी के डिब्बे में लाइट और पंखे की व्यवस्था नहीं होती है. भविष्य में हो सकती है.

क्या है सही जवाब?

ये तो आम लोगों के उत्तर हैं, ऐसे में विश्वस्नीय सोर्सेज से भी जान लेना जरूरी है कि सही जवाब क्या है. फाइनैंशियल एक्सप्रेस अनुसार साल 2016 से मालगाड़ियों के गार्ड वाले डिब्बे में सोलर पावर से चलने वाली लाइटों और बायो टॉयलेट्स को लगाए जाने की पहल शुरू की गई है. हालांकि, कई मालगाड़ियां अभी तक ऐसी हैं, जिनके गार्ड के डिब्बे में लाइट नहीं है. ऐसे में कोरा पर लोगों द्वारा दिए गए उत्तर सही लग रहे हैं.

Advertisement