हाउस टैक्स व लाइसेंस फीस एक साल के लिए माफ की जाए – बजरंग गर्ग

हरियाणा सरकार द्वारा व्यवसाय कर जो लगाया गया है उसे हटाया जाए – बजरंग गर्ग

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) चण्डीगढ़ – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण आम जनता ही नहीं छोटे, मध्यम व्यापारी व उद्योगपतियों पर भी बड़ा भारी आर्थिक संकट आ गया है। ऐसी स्थिति में व्यापारी बिजली बिल, दुकान किराए, कर्मचारियों की वेतन, बैंकों की किस्ते, घर के खर्चे कहां से करेगा। यह भी बहुत बड़ी चिंता का विषय है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को व्यापार व आम जनता से कम से कम एक साल का हाउस टैक्स व दो महीने का बिजली के बिल माफ करना चाहिए। व्यापार करने के लिए किसी प्रकार की लाइसेंस फीस एक साल के लिए ना ली जाए व सरकार द्वारा हाल ही में लगाया गया व्यवसाय कर को हटाना चाहिए। केंद्र व प्रदेश सरकार को जीएसटी में 50 प्रतिशत की छूट कम से कम 6 महीने के लिए मार्च महीने से देनी चाहिए।

वह एक साल का बैंक का ब्याज माफ करने के साथ-साथ बैंक लोन व किस्ते भरने में देरी होने पर एक साल के लिए बैंक खाते एन. पी. ए. नहीं होने चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने केंद्र व प्रदेश सरकार से यह भी मांग की है कि छोटे व मध्यम व्यापारियों को सहयोग करते हुए उन्हें विशेष पैकेज देकर राहत देनी चाहिए। कई ऐसे उद्योग जैसे पोल्ट्री उद्योग जो पूरी तरह चौपट हो गए हैं। उन सभी को केंद्र व प्रदेश सरकार मुआवजा राशि देकर उन्हें बचाना चाहिए। ताकि छोटा, मध्यम व्यापारी व उद्योगपति पूर्ण अपने व्यापार को ठीक ढंग से चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन का निर्णय लेना जनता के हित में है। हमें सबको देश व अपने भविष्य के लिए इसका पूरी तरह पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। व्यापार मंडल इस संकट कि घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ खड़ा है।

 

Advertisement