
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) भारत विकास परिषद सूरज शाखा और माता जीजा बाई न्यास की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई । इस जांच शिविर में चंडीगढ़ से आये हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ तरुण गोयल और डॉ अतुल मल्होत्रा ने हड्डियो की बी एम डी जांच की । इसके अतिरिक्त डॉ बी के ठाकुर ने आंखों के रोगियों की जांच की और डॉ मीनू ठाकुर ने युवा लड़कियों की बढ रही कैंसर की बीमारी की जांच की जिसमे पेप्समेर सर्विकल टेस्ट करवाया गया और टीकाकरण कराया ।
शिविर में 100 से अधिक रोगियों की जांच की गई ।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भूषण गोयल ने बच्चों के लिये चश्मे मुफ्त उपलब्ध करवाए ।
इस जांच शिविर में करनाल की मेयर रेणुबाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं ।
कर्ण योग एसोसिएशन के सचिव योगिराज विनय कोहली आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।
युवा महिलाओं में सर्विकल कैंसर के विरुद्ध भारत विकास परिषद का ये प्रकल्प 2010 से अनवरत चल रहा है ।
इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख नीना अरोड़ा और डॉ मीनू ठाकुर ने मुख्य अतिथि मेयर रेणु बाला गुप्ता से अनुरोध किया कि इस श्रेणी के कैंसर की रोकथाम के लिये बन रहे इंजेक्शन को नाममात्र राशि मे उपलब्ध करवाने के लिये सरकार से अनुमोदन किया जाना चाहिये ताकि हमारे देश की युवा महिलाओं को इस कैंसर से मुक्ति प्राप्त हो सके। इस अवसर पर अध्यक्ष सूरज शाखा भूषण गोयल औऱ सचिव चन्दर मेहता ने मेयर रेणुबाला का अभिवादन किया । और इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सदस्य डॉ घनशाम शर्मा, संतोष शर्मा, संजीव मेहता, प्रो एन के बत्रा, क्षमा बत्रा, स्वर्ण काठपाल, ऊषा अनेजा, एम एल अनेजा , डॉ कृष्ण अरोड़ा , महेश शर्मा, डॉ अमर सिंह, मनीषा कोहली, अनिरुद्ध कालरा, डॉ ज्योति, चंद्रकांता, एम एल अनेजा, डॉ योगेश छाबड़ा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।