हरियाणा! बहन को ब्यूटी पार्लर लेकर गया दूल्हा, शादी के एक दिन पहले कर गया बड़ा कांड, फिर ऐसे हुई शादी

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी में अनोखा मामला सामने आया है. जिले के गांव खटावली की ढाणी में एक दूल्हा शादी के दिन पहले ही लापता हो गया. परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर दूल्हे को खोजा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला तो पुलिस से मदद की गुहार लगाई. आनन-फानन में परिजनों ने दुल्हे के छोटे भाई को शादी के लिए तैयार किया.

लड़की पक्ष से भी बात की. दोनों पक्ष राजी हो गए तो छोटा भाई बारात लेकर पहुंचा और दुल्हन से शादी की.

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी (Rewari News Hindi) जिले के गांव खटावली की ढाणी निवासी राहुल की सगाई सोनीपत जिले में तय हुई थी. दोनों की शादी देवउठनी एकादशी यानी 4 नवंबर तय हुई थी. हालांकि शादी पंजाब के लुधियाना से होनी थी. दुल्हन के मामा अपने घर से भांजी की शादी कर रहे थे.

बड़ी बहन को लेकर ब्यूटी पार्लर पर गया था राहुल

राहुल के छोटे भाई विकास ने बताया कि शादी से एक दिन पहले गुरुवार को राहुल अपनी बड़ी बहन को लेकर ब्यूटी पार्लर पर गया था. वहां से वह कहीं जाने की बात कहकर चला गया (Groom runs away from wedding) और फिर वापस नहीं लौटा. एक तरफ परिजन राहुल की तलाश कर रहे थे, दूसरी तरफ घर में मंगल गीत चल रहे थे. तलाशने के बावजूद जब राहुल नहीं मिला तो परिजन पुलिस थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. राहुल नहीं मिला तो परिजनों राहुल के छोटे भाई विकास के साथ शादी कराई. विकास ने भी शादी के लिए हां कर दी. धूमधाम से बारात की जगह सिर्फ परिवार के सदस्य लुधियाना पहुंचे.

धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर राहुल की तलाश शुरू कर दी है. इतना ही नहीं राहुल के मोबाइल की लोकेशन भी निकलवाई गई है. बताया जा रहा है कि राहुल अपनी मर्जी से भागा है क्योंकि वो शादी से खुश नहीं था और यह शादी नहीं कराना चाहता था. बहरहाल अभी तक राहुल का पता नहीं चल पाया है. उसका छोटा भाई दुल्हन को अपने घर ले आया है.

Advertisement