हरियाणा गलियों के अंदर टहलता दिखा मगरमच्छ, घर में घुसने लगा तो मचा हड़कंप

कुरुक्षेत्र के गांव मुकीमपुरा में उस समय दहशत फैल गई जब गलियों के अंदर मगरमच्छ टहलता हुआ दिखाई दिया. ये मगरमच्छ एक घर के अंदर प्रवेश करने ही वाला था कि कुत्तों की भौंकने की आवाज सुनकर गांव वालों ने उसे पकड़ लिया.

ग्रामीणों ने इस मगरमच्छ को एक रस्सी में बांध दिया. लेकिन इस दौरान क्या बच्चे क्या जवान सब मगरमच्छ के साथ फोटो खिंचवाने लगे.

इस दौरान लोगों की लापरवाही देखने को मिली. क्योंकि मगरमच्छ एक खूंखार जानवर है. जिसे वो रस्सी से बांधकर फोटो खिंचवा रहे थे. अगर मगरमच्छ उन पर हमला कर देता तो जान भी जा सकती थी.

गौरतलब है कि गांव मुकीमपुरा के पास ही उत्तर भारत का एकमात्र मगरमच्छ प्रजनन केंद्र भोर सैयदा में है. जहां पर भारी संख्या में मगरमच्छ देखने को मिलते हैं. कई बार तो यह मगरमच्छ गावों के अंदर साथ लगते रजबाहों से होते हुए एसवाईएल भाखड़ा नहर में भी आ जाते हैं.

कई बार तो यह खूंखार मगरमच्छ रजबाहों में पशुओं को भी अपना शिकार बना बैठते हैं. यहां के ग्रामीण हमेशा डरे और सहमे रहते हैं,

Advertisement