
हरियाणा रोडवेज ने किराया बढ़ा दिया है। हिसार में एयरपोर्ट रोड बंद होने से रूट डायवर्ट करने के कारण रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया गया है।
5 रुपये से 10 रुपये किराये में बढ़ोतरी की गई है। रोडवेज की ओर से बढ़ा किराया तत्काल लागू कर दिया गया है।
इन रूट का किराया बढ़ाने की संभावना
करीब 15 दिन पहले रोडवेज अधिकारियों ने हिसार से लेकर जुगलान तक सर्वे किया था। उसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई। टीआई रमेश कुमार सहरावत ने रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल को रिपोर्ट सौंपी।
उसके बाद रोडवेज महाप्रबंधक ने किराया बढ़ाने को लेकर अनुमति दे दी है। इसके अलावा हिसार से टोहाना, उकलाना, उचाना, भूना, चमारखेड़ा, भुगाना, सुलचनी, किरोड़ी समेत अन्य रूटों पर भी रोडवेज बसों में किराया बढ़ाया जाएगा।
इसके लिए ओडिट जारी है। दो से तीन दिन में इन रूटों पर भी किराया बढ़ने की संभावना है।
यात्रियों को अब इतना देना होगा किराया
रूट किराया
हिसार से तलवंडी 22 रुपये
जुगलान मोड़ 24 रुपये
बहबलपुर 28 रुपये
सरसौद 36 रुपये
खेदड़ 40 रुपये
बरवाला 45 रुपये
सुरेवाला मोड़ 65 रुपये
दनौदा 70 रुपये
सचाखेड़ा 75 रुपये
नरवाना 90 रुपये
कलायत 110 रुपये
बात्ता 125 रुपये
तीतरम मोड़ 140 रुपये
कैथल 145 रुपये
क्योरक 160 रुपये
पिहोवा 180 रुपये
इस्माइलाबाद 205 रुपये
ठोल 210 रुपये
अंबाला 235 रुपये
हरियाणा बॉर्डर 245 रुपये
डेरा बस्सी 270 रुपये
जीरकपुर 280 रुपये
यूटी बॉर्डर 285 रुपये
चंडीगढ़ 305 रुपये