हरियाणा पुलिस का चर्चित हेड कांस्टेबल आशीष उर्फ ‘सिंघम’ बर्खास्त, कहा- यह मेरे लिए गिफ्ट

पानीपत. पानीपत के चर्चित हेड कांस्टेबल आशीष उर्फ सिंघम को एसपी शशांक कुमार सावन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया. एसपी द्वारा अनुशासनहीनता, वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना, और हमेशा लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पैदा करना, इन बातों को ध्यान में रखते हुए बर्खास्त किया गया है. बता दें कि सिंघम अपनी कार्यशैली से लगातार सुर्खियों में बना हुआ था. एसआई मुकेश त्यागी की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था. हालांकि 6 दिन बाद सिंघम को जमानत मिल गई थी.

पानीपत का चर्चित हेड कॉन्स्टेबल आशीष उर्फ सिंघम नौकरी से बर्खास्त करने के बाद मीडिया के सामने आया. आशीष ने कहा कि यह भी मेरे लिए एक गिफ्ट है और पानीपत एसपी ने पैसे और रिश्वत के सामने सरेंडर किया है. उन्होंने कहा कि अब आगे का फैसला हरियाणा वासी और ग्राम पंचायत करेगी. ग्रामीण जाएंगे सरकार के पास. उसके बाद कोई फेसला लेंगे. और अगर नौकरी करने का फिर मौका मिलता है तो फिर से जनता की सेवा करेगे. वह अनिल विज के पास भी जाएंगे. उनके संज्ञान में सारा मामला है. वह इसमें भी कार्रवाई जरूर करेंगे.

आशीष ने कहा कि सोशल मीडिया पर हर कोई एक्टिव है. मैं भी एक्टिव था, इसमें कोई नई बात नहीं. एसपी ने पैसे और रिश्वत के सामने सरेंडर कर दिया है. आशीष ने कहा कि मैंने एसपी के अच्छे कामों की तारीफ भी की है. अगर गलत करेगा तो उसकी बुराई भी करूंगा. प्रशासन ने उनपर झूठे मुकदमे दर्ज करके लोगों में डर का माहौल पैदा किया, मेरे पिता पर दबाव बनाने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया. अगर ड्यूटी मिलती है तो रिश्वतखोर पर ऐसे ही रगड़ा लगाया जाएगा, सिंघम के पिता ने कहा कि सिंघम भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहा था. आवाज को दबाने के लिए उन्हें नौकरी से बाहर किया गया है. उन्होंने कहा कि एक सिंघम के बाद आसपास के गांव में हजारों सिंघम पैदा होंगे और सिंघम की बर्खास्तगी से उसके गांव में भारी रोष है.

Advertisement